/newsnation/media/media_files/2026/01/09/rajasthan-digital-health-2026-01-09-15-39-19.jpg)
Rajasthan Digital Health
Rajasthan Digital Health: राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक तकनीक से मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल की गई है. आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स, जयपुर की ओर से ‘राजस्थान डिजिटल हेल्थ रिसर्च एवं एआई कार्यान्वयन रणनीति’ विषय पर एक दिवसीय क्षेत्रीय राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), राजस्थान के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव ने की.
विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हुए शामिल
इस कॉन्फ्रेंस में सरकार, शिक्षा जगत, स्वास्थ्य सेवाओं, उद्योग, सिविल सोसाइटी, स्टार्टअप्स और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया. सभी ने राज्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल हेल्थ और एआई आधारित समाधानों पर विचार साझा किए. चर्चा का फोकस एक व्यावहारिक और असरदार कार्ययोजना तैयार करने पर रहा.
आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स, जयपुर द्वारा ‘राजस्थान डिजिटल हेल्थ रिसर्च एवं एआई कार्यान्वयन रणनीति’ विषय पर, एक दिवसीय क्षेत्रीय राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सरकार, शिक्षा जगत, स्वास्थ्य सेवा, उद्योग, सिविल सोसाइटी एवं स्टार्टअप्स से जुड़े, विषय विशेषज्ञों ने… pic.twitter.com/9qatd02I9s
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 9, 2026
जमीनी जरूरतों के अनुसार हो तकनीक का उपयोग
डॉ. अमित यादव ने कहा कि डिजिटल हेल्थ और एआई को लागू करते समय जमीनी हकीकत को समझना जरूरी है. उन्होंने जोर दिया कि तकनीक का उपयोग सिस्टम की तैयारी और नैतिक मानकों के अनुरूप होना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के स्किल डेवलपमेंट के लिए सहयोग को तैयार है, ताकि तकनीकी नवाचारों का लाभ आम लोगों तक पहुंच सके.
डेटा गुणवत्ता और मानकीकरण बड़ी चुनौती
तकनीकी सत्र में डॉ. बी. लाल क्लीनिकल लेबोरेटरी के सीटीओ अविनाश ने एआई के सीमित प्रभावों पर बात की. उन्होंने कहा कि खराब डेटा गुणवत्ता, मानकीकरण की कमी और सिस्टम इंटीग्रेशन की समस्याएं बड़ी बाधाएं हैं. वहीं आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और आईआईएचएमआर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. पी. आर. सोडानी ने जिम्मेदार एआई के लिए मजबूत गवर्नेंस सिस्टम और शोध संस्थानों की सक्रिय भूमिका को जरूरी बताया.
आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स टीम की अहम भूमिका
सम्मेलन के अलग-अलग सत्रों का संचालन आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों ने किया. आयोजन को सफल बनाने में आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स की टीम का विशेष योगदान रहा. यह सम्मेलन राजस्थान में तकनीक आधारित स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक मजबूत और सकारात्मक पहल माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर जोन में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जब्त की गई मशीनें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us