RBSE Rajasthan Board 12th Result: जयपुर की काशवी शर्मा ने 12वीं कॉमर्स में कैसे किया Top, सुनिए

RBSE Rajasthan Board 12th Result: हाल ही में घाटी में हुए ऑपरेशन सिंदूर को भी दो महिला अधिकारियों ने लीड किया, जिससे यह संदेश साफ हो गया कि बेटियां अब हर मोर्चे पर आगे हैं.

RBSE Rajasthan Board 12th Result: हाल ही में घाटी में हुए ऑपरेशन सिंदूर को भी दो महिला अधिकारियों ने लीड किया, जिससे यह संदेश साफ हो गया कि बेटियां अब हर मोर्चे पर आगे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Jaipur: जयपुर की होनहार छात्रा काशवी शर्मा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से 99 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य और अपने शहर का नाम रोशन किया है. इस शानदार उपलब्धि के साथ ही काशवी ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.

Advertisment

हाल ही में घाटी में हुए ऑपरेशन सिंदूर को भी दो महिला अधिकारियों ने लीड किया, जिससे यह संदेश साफ हो गया कि बेटियां अब हर मोर्चे पर आगे हैं. काशवी भी इस बदलाव की एक मजबूत मिसाल हैं. उनके अनुसार, सफलता के लिए जरूरी नहीं कि आप दिनभर पढ़ाई करें, बल्कि जरूरी है कि जो भी पढ़ें, उसे पूरे मन और फोकस के साथ पढ़ें.

कभी घंटों पढ़ाई का नहीं रखा टारगेट

काशवी ने बताया कि उन्होंने कभी घंटों की पढ़ाई का टारगेट नहीं रखा, बल्कि क्लास में जो पढ़ाया गया, उसका नियमित रिवीजन किया और मन से पढ़ाई की. उनका मानना है कि पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है, और इसके लिए वे भाई के साथ गली क्रिकेट खेलकर स्ट्रेस दूर करती थीं.

संसाधनों की कमी नहीं बनती बाधा

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली काशवी ने यह भी कहा कि संसाधनों की कमी सफलता की राह में बाधा नहीं है. उन्होंने देश के कई बड़े नामों जैसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए बताया कि अभाव में पलने वाले लोग ही सबसे ज्यादा सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं.

वित्तीय क्षेत्र में गहरी रुचि

भविष्य की योजना को लेकर काशवी ने बताया कि उन्हें वित्तीय क्षेत्र में गहरी रुचि है और वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं. उनका मानना है कि UPSC जैसी परीक्षाएं ही करियर का एकमात्र रास्ता नहीं हैं, और अन्य क्षेत्रों में भी बड़े अवसर मौजूद हैं.

काशवी ने देशभर की छात्राओं से अपील की है कि वे आपस में सहयोग और हेल्दी कंपटीशन के साथ पढ़ाई करें. साथ ही, अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहें, लेकिन तनाव में आए बिना मेहनत करें. उनका संदेश है कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में लगन हो तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Jaipur Crime News: जयपुर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, NGO की आड़ में हो रहा था खेल, गिरफ्तार

Rajasthan News rbse Rajasthan Board 12th Result Jaipur News Jaipur News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment