रक्षाबंधन पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बहनों को दिया तोहफा, दो दिन फ्री में मिलेगी ये सुविधा

Rajasthan News: रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दिया है. ये सुविधा राज्य के भीतर सफर करने वाली महिलाओं और युवतियों को दो दिनों के लिए मिलेगी.

Rajasthan News: रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दिया है. ये सुविधा राज्य के भीतर सफर करने वाली महिलाओं और युवतियों को दो दिनों के लिए मिलेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Bhajanlal sharma gift on rakshabandhan

सीएम भजनलाल का रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा Photograph: (Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, भजनलाल सरकार ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की सभी रोड़वेज बसों में महिलाएं दो दिन फ्री में यात्रा कर सकेंगीं. इस दौरान पूरे राजस्थान में महिलाएं बिना पैसा दिए रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगी.

Advertisment

9-10 अगस्त को फ्री में बस यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

बता दें कि रक्षाबंधन के अवसर पर 9 और 10 अगस्त को राजस्थान की रोड़वेज की बसों में बहनों को यात्रा करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. ऐसा माना जा रहा है कि ये पहली बार है जब राज्य सरकार महिला वर्ग को रक्षाबंधन के मौके पर एक साथ दो दिन के लिए फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है. बता दें कि इससे पहले की सरकारें भी रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए एक दिन फ्री यात्रा की सुविधा देती थी.

किन बसों में मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा

बता दें कि रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान की रोडवेज बसों में महिलाओं को दो दिनों (शनिवार-रविवार) फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. हालांकि ये फ्री यात्रा की ये सुविधा राज्य की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं और युवतियों को मिलेगी. इस दौरान उन्हें रोडवेज की साधारण, नॉन-एसी बसों में सफर करने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा. हालांकि उन्हें इस दौरान अपने साथ एक वैध पहचान पत्र जरूर रखना होगा. ये सुविधा एसी और वोल्वो बसों में नहीं लागू होगी. इसके साथ ही ऑल इंडिया परमिट वाली बसों में भी फ्री यात्रा का लाभ नहीं मिलेगा.

इतना होगा सरकार का खर्च

ऐसा माना जा रहा है कि रक्षाबंधन के अवसर पर फ्री बस यात्रा योजना के तहत करीब 8.50 लाख महिलाओं और युवतियां इसका लाभ उठाएंगी. जिसपर कुल खर्च करीब 14 करोड़ रुपये आने की संभावना है. जिसे सरकार वहन करेगी. राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक, इस योजना के तहत प्रस्ताव बनाकर प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मांग ली गई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये योजना सिर्फ राज्य की सीमा के भीतर ही लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: लड्डू गोपाल को ऐसे बांधें राखी, जानिए सही तरीका

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये आउटफिट्स, देसी के साथ मिलेगा मॉर्डन लुक

Rajasthan News Rajasthan Government cm bhajanlal sharma raksha bandhan Raksha Bandhan 2025 Raksha Bandhan 2025 time and date Raksha Bandhan 2025 Gift Ideas
      
Advertisment