Rajasthan Weather News: राजस्थान में 13 से 15 सितंबर तक गिर सकती है बिजली, इन जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan Weather News : विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक यहां भारी बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, रात के समय पिछले दिनों हुई वर्षा के असर से हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.

Rajasthan Weather News : विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक यहां भारी बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, रात के समय पिछले दिनों हुई वर्षा के असर से हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan Lightning strike

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (News Nation)

Rajasthan Weather News: राजस्थान में पिछले कई दिनों से सक्रिय रहा मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर हो गया है. भारी बारिश के बाद राज्य के ज्यादातर जिलों में फिलहाल मौसम साफ हो चुका है. गुरुवार को पूरे प्रदेश में आसमान खुला रहा और कई जगहों पर दिन के समय तेज धूप निकली.

साफ आसमान और बढ़ता तापमान

Advertisment

12 सितंबर की सुबह से ही राजस्थान के अधिकांश जिलों में नीला आसमान और चटक धूप नजर आई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम सामान्य और साफ रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.

पश्चिमी राजस्थान में उमस और गर्मी

बारिश थमने के बाद पश्चिमी राजस्थान के जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. यहां तेज धूप के साथ वातावरण में नमी भी बढ़ गई, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

 पूर्वी राजस्थान में बादल

पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बादल जरूर छाए रहे, लेकिन बारिश दर्ज नहीं की गई. बीते तीन दिनों से प्रदेश में शुष्क मौसम बना हुआ है. विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक यहां भारी बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, रात के समय पिछले दिनों हुई वर्षा के असर से हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.

13 से 15 सितंबर तक येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए 13 से 15 सितंबर के बीच गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

17 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून

विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 सितंबर से मानसून एक बार फिर राजस्थान में सक्रिय हो सकता है. खासकर उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में भी इस दौरान सामान्य वर्षा हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather News: आज तीन जिलों में रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में हो सकती है भयंकर बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Weather News Rajasthan weather Rajasthan News state news state News in Hindi
Advertisment