Rajasthan Weather: राजस्थान में गुलाबी सर्दी की दस्तक, जानें धनतेरस से दिवाली तक कैसा रहने वाला है मौसम

Rajasthan Weather News: तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा. पूर्वी से पश्चिमी राजस्थान तक बारिश पूरी तरह थम चुकी है.

Rajasthan Weather News: तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा. पूर्वी से पश्चिमी राजस्थान तक बारिश पूरी तरह थम चुकी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan Weather Changed

Rajasthan Weather Changed Photograph: (Social)

Rajasthan Weather News: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से गुलाबी सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. इसकी मुख्य वजह है उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं, जो अब पूरे प्रदेश में सर्दी का एहसास कराने लगी हैं. बीते शुक्रवार को भी राज्य के 15 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ. इससे साफ है कि अक्टूबर के अंत तक सर्दी की दस्तक और तेज हो जाएगी.

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, धनतेरस से लेकर दिवाली तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. फिलहाल, सुबह-शाम की ठंड ने लोगों को हल्के गरम कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है.

सीकर रहा सबसे ठंडा शहर

पिछले 24 घंटों में तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा. पूर्वी से पश्चिमी राजस्थान तक बारिश पूरी तरह थम चुकी है, जिससे आर्द्रता (Humidity) में कमी आई है. अभी न्यूनतम आर्द्रता लगभग 40% और अधिकतम 87% दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.

इन शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे

सीकर: 13.7°C
टोंक (वनस्थली): 16.5°C
अलवर: 17.4°C
जयपुर: 18.3°C
पिलानी: 15.7°C
कोटा: 18.8°C
चित्तौड़गढ़: 16.8°C
उदयपुर: 17.4°C
जोधपुर: 17.6°C
चूरू: 17.5°C
बारां: 16.5°C
दौसा: 16.2°C

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि राज्य में दिन तो सामान्य हैं, लेकिन रातें तेजी से ठंडी होती जा रही हैं.

दिवाली तक साफ रहेगा आसमान

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि फिलहाल सुबह और शाम को हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. दीपावली के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू होगी, जिससे सर्दी का असर और गहराएगा. फिलहाल पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना बहुत कम है. केवल पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाने की संभावना जताई गई है. कुल मिलाकर, राजस्थान में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में यह गुलाबी सर्दी धीरे-धीरे ठिठुरन में बदल सकती है, लेकिन फिलहाल मौसम खुशनुमा और त्योहारों के लिए एकदम अनुकूल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: IMD Weather Updates: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, पहाड़ों पर बर्फबारी से और गिरेगा पारा

Rajasthan News rajasthan Rajasthan weather Rajasthan Weather News
Advertisment