/newsnation/media/media_files/2024/12/31/tfPcAhul9ttf895wiUcI.jpg)
घने कोहरे में कैसे चलाए कार! Photograph: (Freepik)
Weather Report: उत्तर भारत में अब ठंड बढ़ने वाली है क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर नीचे तक दिखेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 20 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान गिरेगा और सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी. जबकि मध्य प्रदेश और मुंबई में हल्की बारिश से ठंडक महसूस होगी. वहीं, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तो आइए जानते हैं आज (17 अक्टूबर) देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. दिन में धूप के कारण हल्की गर्मी महसूस हो रही है, जबकि रात के समय हल्की-हल्की ठंड लोगों को सर्दी की याद दिला रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा, लेकिन दिवाली के बाद ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. कई इलाकों में हल्की धुंध भी छा रही है. हवा की गति बहुत धीमी है, जिससे प्रदूषण बढ़ने लगा है. फिलहाल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में पहुंच चुका है और दिवाली के बाद ‘बहुत खराब’ श्रेणी में जाने की संभावना है. आज (17 अक्टूबर) दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 18 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. रातें ठंडी और दिन सुहावने रहेंगे. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री और अधिकतम 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बिहार में हल्की ठंड की शुरुआत
बिहार में फिलहाल आसमान साफ है और दिन में धूप निकली रहती है. हालांकि, रात में तापमान में गिरावट से मौसम ठंडा महसूस हो रहा है. पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, दरभंगा और बेगूसराय जैसे जिलों में सुबह के समय कोहरा और ओस की परत दिखाई दे रही है. दिवाली तक कुछ जिलों में बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
पहाड़ी राज्यों में ठंड और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. आईएमडी के अनुसार, 24 से 30 अक्टूबर के बीच हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में भी अगले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उत्तरकाशी में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है. इन इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी और इसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस होगा.
मध्य प्रदेश में बारिश का असर
मध्य प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन कुछ इलाकों में अब भी हल्की बारिश जारी है. 17 और 18 अक्टूबर को इंदौर, भोपाल और उज्जैन में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. लगातार हो रही नमी के कारण रात का तापमान 17 डिग्री तक गिर गया है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश
केरल में आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं, तमिलनाडु के चेन्नई, मदुरै और तिरुनेलवेली समेत कई जिलों में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की संभावना है.
बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. इससे तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली तक यदि बर्फबारी जारी रही, तो पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का असर महसूस होगा. हिमाचल के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों ने पहले ही सर्दियों की तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पेंशन के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जल्द मिलेगी पेंशन