राजस्थान के स्पीकर वासुदेव को पटना में पड़ा हार्ट अटैक, विशेष विमान से जयपुर भेजा

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में बैठक के दौरान आया हार्ट अटैक. IGIMS पटना में भर्ती कराया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
devnani

वासुदेव देवनानी (social media)

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में हार्ट अटैक आया है. वह पीठासीन अफसरों की बैठक में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें IGIMS पटना में भर्ती कराया गया है. यहां पर उनकी हालत स्थि​र बताई जा रही है. वे खतरे से बाहर बताए गए हैं. वे देवनानी पटना में पीठासीन अधिकारियों   की बैठक में भाग लेने वाले थे. इस दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा. 

Advertisment

हालत में काफी सुधार है

बैठक के वक्त उन्हें अचानक सीने में दर्द उठने लगा. इस दौरान उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (IGIMS) लाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत में काफी सुधार है. इस दौरान चिंता की कोई बात नहीं है. अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवनानी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. उनकी सेहत में  काफी सुधार देखा गया है.

ये भी पढ़ें: Donald Trump oath ceremony: ट्रंप ने समर्थकों से सड़कों पर जश्न न मनाने और घरों में रहने की अपील की, कहा-सीमा को मजबूत करेंगे

77 वर्षीय देवनानी की बीते वर्ष एंजियोग्राफी हुई थी. उन्होंने दोबारा से एंजियोग्राफी करने  से इनकार किया है. उन्हें राजस्थान से पटना विशेष विमान से भेजा गया. देवनानी को जयपुर लाने और यहां पर इलाज की पूरी तैयारी हो गई है. 

ओम बिरला पहुंचे मिलने

पटना में आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आगाज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से किया गया. देश के कई प्रदेशों की विधायिकाओं के पीठासीन अफसरों को उन्होंने यहां संबोधित किया. देवनानी की तबीयत खराब होने खबर मिलते ही बिरला उनका हालचाल लेने अस्पताल आए. 

newsnation news newsnation newsnation newsnationtv rajasthan Heart attack
      
Advertisment