/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/11/kharchawa-29.jpg)
प्रताप सिंह खाचरियावास( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सिविल लाइंस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास का दो दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के चंपा नगर में नई बिछाई गई पेयजल लाइन से 25 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटने पर जलदाय इंजिनियरों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रताप सिंह खाचरियावास( Photo Credit : social media)
राजस्थान में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने अवैध पेयजल कनेक्शन काटने की घोषणा की है. लेकिन बीडी कल्ला के इस निर्णय को गहलोत के दूसरे मंत्री धता बताते नजर आ रहे हैं. राजस्थान के परिवहन मंत्री और सिविल लाइंस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास का दो दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के चंपा नगर में नई बिछाई गई पेयजल लाइन से 25 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटने पर जलदाय इंजिनियरों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गहलोत के मंत्री खाचरियावास इंजिनियरों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि कि आप कौन होते हो नेतागिरी करने वाले. अभी कोरोना चल रहा है. लोग कहां से लाएंगे कनेक्शन के लिए 25 हजार रुपए. मीटर है या नहीं आप कनेक्शन चालू करो. जो गरीब का पानी रोकेगा उसे भगा दूंगा चाहे वह कितना ही बड़ा अधिकारी हो.
इसे भी पढ़ें:Tata Harrier, Safari के XTA प्लस वैरिएंट लॉन्च किए, जानिए कितनी है कीमत
जनसुनवाई में मौजूद लोगों ने चंपा नगर में पेयजल लाइनें उखाड़ने को लेकर नगर निगम के एक जेईएन और किसी कमलेश का नाम लिया. इस पर मंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि जेईएन को लात मार कर भगाओ. उन्होंने कहा कि पानी सभी को उपलब्ध होगा.
और पढ़ें:अब मौजूदा स्तरों पर सोने-चांदी में क्या करना चाहिए, जानिए आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल
दरअसल में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को क्षेत्र के रामनगर विस्तार स्थित एक मैरिज गार्डन में जन सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान चंपा नगर क्षेत्र की कुछ महिलाएं पहुंची और रोने लगी और कहा कि उनके पेयजल कनेक्शन काट दिए हैं.
और पढ़ें: UP में जेपी नड्डा रचने जा रहे नया चक्रव्यूह, दलितों को लेकर उठाएंगे ये कदम
इतना सुनते ही मंत्री खाचरिवास उखड़ गए और वहां मौजूद जलदाय इंजीनियरों की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि कोई फ्री में भी पानी पीएगा उसे भी पानी उपलब्ध होगा. कोई किसी का पानी बंद नहीं कर सकता. कोई पैसे देगा तो और नहीं देगा तो भी पानी मिलना जारी रहेगा. प्रताप सिंह के रहते लोगों को पानी नहीं मिले ये कैसे हो सकता है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau