Rajasthan: राजस्थान के चौमूं में हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस का एक्शन, हिरासत में लिए 110 लोग

Rajasthan News: जयपुर के चौमूं कस्बे में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने 110 लोगों को हिरासत में लिया है. पश्चिमी जयपुर के डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणी ने इस बारे में जानकारी दी है.

Rajasthan News: जयपुर के चौमूं कस्बे में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने 110 लोगों को हिरासत में लिया है. पश्चिमी जयपुर के डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणी ने इस बारे में जानकारी दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan Chomu Violence

चौमूं हिसा मामले में पुलिस का एक्शन Photograph: (ANI)

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में गुरुवार देर रात जमकर बवाल मचा. जहां धार्मिक स्थल के पास पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए और उसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. इस हिंसा पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया और उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए. इस हिंसा पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि, कस्बे में उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisment

चौमूं हिंसा पर पुलिस का एक्शन

चौमूं में हुई हिंसा पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 110 लोगों को हिरासत में ले लिया. पश्चिमी जयपुर के डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि चौमूं में हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने 110 लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल के पास से एक पक्ष ने अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटा लिया. लेकिन कुछ लोगों ने वहां स्थायी रूप से अतिक्रमण करने की कोशिश की. जब प्रशासन ने उस अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. डीसीपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jaipur Violence: किसने रची Chomu को जलाने की साजिश ? Masjid को लेकर आधी रात में पुलिस पर बरसाए पत्थर

चौमूं मामले पर क्या बोले गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम?

चौमूं में हुई हिंसा के मामले में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, अतिक्रमण वाले स्थान पर रेलिंग लगाने को लेकर गुरुवार देर रात विवाद हुआ था. पुलिस जब अतिक्रमण कर लगाई गई रेलिंग हटाने पहुंची तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जयपुर के चौमू चौक पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, पुलिस पर पथराव

Rajasthan News
Advertisment