जयपुर के चौमू चौक पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, पुलिस पर पथराव

जयपुर के चौमू चौक पर धार्मिक स्थल के पास पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई जवान घायल हुए. हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.

जयपुर के चौमू चौक पर धार्मिक स्थल के पास पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई जवान घायल हुए. हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Rajasthan police violent clash

राजस्थान के चौमू चौक पर हिंसा (प्रतीकात्मक एआई फोटो) Photograph: (Grok AI)

जयपुर के चौमू चौक पर शुक्रवार देर रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब एक धार्मिक स्थल के पास पड़े पत्थरों को उठाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. शुरुआती तौर पर मामूली कहासुनी के रूप में शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और हालात बेकाबू हो गए.

Advertisment

आखिर कैसे भड़की हिंसा? 

सूचना मिलने पर चौमू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. अचानक हुए इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हालात की गंभीरता को देखते हुए सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी तुरंत मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने सख्ती से लिया काम

जयपुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि रात करीब दो बजे पुलिस पर हमला किया गया था. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल, कई थानों की फोर्स, दंगा नियंत्रण वाहन और भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. पूरे इलाके को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया.

इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन 26 दिसंबर की सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक चौमू क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दीं. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

पुलिस के मुताबिक अतिरिक्त बल की तैनाती के बाद हालात पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है. पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त की जा रही है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Bangladesh Violence: उस्मान हादी के भाई ने यूनुस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनावों में बाधा डालने के लिए की हत्या

Jaipur
Advertisment