/newsnation/media/media_files/2025/12/24/osman-hadi-brother-umar-hadi-2025-12-24-11-40-17.jpg)
उस्मान हादी के भाई ने यूनुस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप Photograph: (Social Media)
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे. छात्र नेता उस्मान हादी के हत्या के बाद से देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच उस्मान हादी के भाई ने यूनुस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बिजयनगर इलाके में 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान छात्र नेता शरीफ उस्मान बिन हादी को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया. जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
उस्मान हादी के परिवार ने क्या लगाए यूनुस सरकार पर आरोप?
अब उस्मान हादी के परिवार ने उनकी हत्या के लिए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उस्मान हादी के भाई शरीफ उमर बिन हादी ने कहा है कि सरकार उनकी सुरक्षा करने में विफल रही है. ऐसे में यूनुस सरकार अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकती. मीडिया से बातचीत के दौरान उमर हादी ने कहा कि, ये हत्या अंतरिम प्रशासन के सत्ता में रहते हुए हुई है, इसलिए उस समय के जिम्मेदार लोगों को अंततः न्याय का सामना करना होगा.
'हत्या को मुद्दा बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश
इसके साथ ही उमर हादी ने दावा किया कि, शरीफ उस्मान की हत्या के बाद आगामी आम चुनावों को अस्थिर करने के प्रयास किए गए, जिससे अपराध के पीछे राजनीतिक मकसद का संकेत मिलता है. उमर हादी ने कहा कि, "आपने उस्मान हादी की हत्या करवाई और अब आप इसे मुद्दा बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं."
BIG: Brother of Osman Hadi says Muhammad Yunus Government is responsible for his killing.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 24, 2025
"You killed Osman Hadi and you are trying to use this issue to derail the election". pic.twitter.com/Pddhswfnv0
'चुनाव को बाधित करने की कोशिश कर रही सरकार'
उस्मान हादी के भाई उमर हादी ने आगे कहा कि, सरकार चुनाव में बाधा डालने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा कि उनका भाई इसके लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रहा था. उमर ने कहा कि उस्मान की हत्या चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से की गई थी.
हादी की हत्या और बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन
बता दें कि 32 वर्षीय युवा छात्र नेता उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी. बीते गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उस्मान हादी की मौत की खबर आते ही बांग्लादेश के कई हिस्सों में अशांति और तोड़फोड़ की घटनाएं शुरू हो गईं. इस बीत शनिवार को उस्मान हादी के शव को ढाका विश्वविद्यालय की मस्जिद के पास, राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफना दिया गया. हादी का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. वहीं यूनुस सरकार ने हादी के निधन पर देशभर में एक दिन का शोक घोषित किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us