/newsnation/media/media_files/2026/01/14/rajasthan-news-2026-01-14-16-16-29.jpg)
rajasthan news Photograph: (X)
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. इस जिले के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का पाली जिले के रानी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव शुरू कर दिया है. यह निर्णय लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है.
मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी
इस अवसर पर पाली जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने रानी रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को जोधपुर के लिए रवाना किया. दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे.
राजस्थान सरकार के प्रयासों का परिणाम
जी हां, यह राजस्थान की भजनलाल सरकार के सकारात्मक प्रयासों का ही परिणाम है कि अब पाली जिले के यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए अन्य स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना होगा. रानी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन हॉल्ट से न केवल दक्षिण भारत से सीधा रेल संपर्क मजबूत होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सेवाओं के लिए भी यात्रा करना आसान होगा.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का विकास
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. रेलवे से समन्वय कर आमजन की जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है. वहीं, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि यह सुविधा केवल एक ट्रेन का ठहराव नहीं, बल्कि पाली जिले के विकास को नई गति देने वाला कदम है.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे द्वारा बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का पाली जिले के रानी रेलवे स्टेशन पर, प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रारंभ किया गया है। पाली जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा तथा पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने… pic.twitter.com/uwamvQe79U
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 14, 2026
एक्सपेरिमेंटल आधार को जल्द किया जाएगा स्थायी
पाली जिले में रेलवे द्वारा शुरू किए गए इस ठहराव को फिलहाल प्रायोगिक आधार पर रखा गया है, लेकिन यात्रियों की संख्या और प्रतिक्रिया के आधार पर इसे जल्द स्थायी किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इस फैसले के लिए राजस्थान सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है.
रानी रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव पाली जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जो राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों का एक हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- जयपुर में दिखी भारतीय सेना की ताकत, ब्रह्मोस मिसाइल और टैंक सहित भव्य हथियार की दिखी झलक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us