Rajasthan News: जयपुर में आर्मी डे परेड के आयोजन की चल रही तैयारी, अंतिम रिहर्सल में दिखा सैन्य शौर्य और देशभक्ति

Army Day Parade: जयपुर में आयोजित सेना दिवस परेड 2026 ने राजधानी को राष्ट्रभक्ति और सैन्य गौरव के रंग में रंग दिया है. पहली बार आर्मी एरिया से बाहर हुई 78वीं परेड में हजारों नागरिकों ने हिस्सा लिया है.

Army Day Parade: जयपुर में आयोजित सेना दिवस परेड 2026 ने राजधानी को राष्ट्रभक्ति और सैन्य गौरव के रंग में रंग दिया है. पहली बार आर्मी एरिया से बाहर हुई 78वीं परेड में हजारों नागरिकों ने हिस्सा लिया है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
78th Army Day Prade

78th Army Day Prade

Army Day Parade: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजधानी जयपुर में आयोजित हो रही सेना दिवस परेड–2026 ने पूरे शहर को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया है. यह परेड कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार सेना दिवस की परेड किसी आर्मी कैंट क्षेत्र से बाहर आयोजित की जा रही है. इस आयोजन को लेकर आम नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisment

परेड में हजारों लोग हुए शामिल 

जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर आयोजित इस परेड की तीसरी और अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल में हजारों लोग शामिल हुए. महिलाओं, युवाओं, विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भारतीय सेना के शौर्य और अनुशासन का जीवंत अनुभव किया. पूरा माहौल देशभक्ति के नारों और तालियों की गूंज से भर उठा.

रिहर्सल में दिखा सैन्य शौर्य और देशभक्ति

इस रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना की आधुनिक युद्ध क्षमता, अत्याधुनिक हथियार, टैंक, मिसाइल सिस्टम और विशेष दस्ता प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया. सैनिकों का अनुशासित मार्चपास्ट, सटीक तालमेल और आत्मविश्वास दर्शकों के लिए गर्व का विषय बना. मातृशक्ति और विद्यार्थियों में सेना को लेकर विशेष आकर्षण देखा गया.

राज्य सरकार और प्रशासन ने आयोजन को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. यातायात, सुरक्षा, चिकित्सा और दर्शक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. स्थानीय प्रशासन और सेना के बीच बेहतर समन्वय इस आयोजन की बड़ी ताकत बना है.

राजस्थान के लिए मानी जा रही गौरव की बात 

सेना दिवस परेड का उद्देश्य केवल सैन्य प्रदर्शन तक सीमित नहीं है. यह युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित करने और आम नागरिकों को सेना के योगदान से जोड़ने का भी माध्यम है. जयपुर जैसे ऐतिहासिक शहर में इस परेड का आयोजन राजस्थान के लिए गौरव की बात मानी जा रही है.

इस बार की परेड यह संदेश भी दे रही है कि भारतीय सेना न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि आधुनिक तकनीक, रणनीति और अनुशासन में भी विश्वस्तरीय पहचान रखती है. सेना दिवस परेड–2026 ने जयपुर को कुछ दिनों के लिए देशभक्ति, सम्मान और सैन्य सामर्थ्य के उत्सव में बदल दिया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भजनलाल सरकार की पाली जिले को बड़ी सौगात, बेंगलुरु-जोधपुर पर हुआ ये नया बदलाव

Rajasthan News
Advertisment