/newsnation/media/media_files/2025/01/31/ioBJOD6I0Y8XVA3lE70V.jpg)
दो कारों में टक्कर Photograph: (X/@IANS)
Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा हादसा हो गया है. बीकानेर में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है. ये दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों को परखच्चे उड़ गए. इस दुखद हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
कारों के बीच एक्सीडेंट किस वजह से हुआ, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्सीडेंट में गाड़ियां कितनी बुरी तरह से डैमेज हो गईं. दोनों कारों के शीशे टूट गए और उनकी बॉडी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए. इसी दौरान किसी शख्स ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
यहां देखें- हादसे का वीडियो
बीकानेर, राजस्थान: इनोवा और मारुति स्विफ्ट कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं। pic.twitter.com/IdWk3t5WgV
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 31, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों अस्पताल में पहुंचाया. इस दौरान पुलिस ने हादसे को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुआ और उसके बाद मौके पर कैसा नजारा था. एक्सीडेंट में मारे गए शख्स की पहचान अभी सामने नहीं आई है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.