Rajasthan: महज 35 रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या, 57 साल बाद बुढ़ापे में पकड़ा गया आरोपी

राजस्थान के कोटा के सुकेत में 57 साल पहले हुई हत्या में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई. इस मामले में वह सन 1967 से फरार चल रहा था, लेनदेने के मामले में की हत्या

राजस्थान के कोटा के सुकेत में 57 साल पहले हुई हत्या में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई. इस मामले में वह सन 1967 से फरार चल रहा था, लेनदेने के मामले में की हत्या

author-image
Mohit Saxena
New Update
arrest in rajasthan

arrest (social media)

कोटा के सुकेत में 57 साल पहले हुई हत्या में एक आरोपी की अब गिरफ्तारी हुई है.  हत्या के प्रकरण में आरोपी सन 1967 से फरार चल रहा था. आरोपी ने महज  15 -16 साल की उम्र में हत्या की थी. इसके बाद अब बुढ़ापे में उसकी गिरफ्तारी हुई है. कोटा ग्रामीण की सुकेत थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रभु लाल पर 25000 रुपये का नकद  इनाम भी घोषित किया हुआ था. 

आरोपी फरार हो गया था

Advertisment

आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और अपना नाम पता और हुलिया चेंज करके आरोपी फरारी काट रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली के मंगोलपुरी से हुई है. सुकेत थाना पुलिस के मुताबिक सन 1967 में भवाना दरजी नाम के एक शख्स की पत्थर से वार करके प्रभु लाल ने हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद

पुलिस को इनपुट मिला

आरोपी इन 57 सालों में न तो अपने गांव वापस लौटा और न ही अपने किसी रिश्तेदार संपर्क किया. फरार आरोपियों की तलाश के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत मुखबिर से आरोपी प्रभु लाल के बारे में पुलिस को इनपुट मिला. आरोपी को दिल्ली के मंगोलपुरी  से गिरफ्तार किया. 

पुलिस के अनुसार, आरोपी दिल्ली के मंगोलपुरी में ऐशों आराम से अपने परिवार के साथ अपना गुजर बसर कर रहा था. दिल्ली में प्रभु लाल मकान बनाने की ठेकेदारी कर रहा था.  वह दिल्ली में एक क्लास कॉन्ट्रेक्टर बन गया था. सुकेत थाने के थाना अधिकारी छोटू लाल के मुताबिक सन 1967 में महज 35 रुपये के लेनदेन को लेकर प्रभुलाल ने भवाना दरजी की हत्या की थी. 

भवाना दर्जी की हत्या कर दी

प्रभु लाल ने भवाना दरजी को 35 रुपये में साइकिल बेची थी. कुछ दिनों बाद प्रभु लाल ने भवाना दर्जी से साइकिल के 35 रुपये मांगे तो इस दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई और प्रभु लाल ने पत्थर से वार करके भवाना दर्जी की हत्या कर दी थी.

newsnation newsnation news rajasthan Crime in Rajasthan
Advertisment