Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में डीग जिले में सोमवार शाम को स्कूल से घर जा रही 15 वर्षीय एक लड़की को तीन चार बदमाशों ने मिलकर अपहरण कर लिया. उसके पिता का कहना है कि उन्होंने बीते साल लड़की की शादी की थी. मगर, ससुराल वालों की ओर से उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. इसके बाद वह अपने घर लौट आई. उसके परिवार ने पुलिस को जोर देकर कहा कि अपहरण के पीछे उसके सुसराल वालों का हाथ होने की आशंका है.
कई राउंड फायरिंग कर डाली
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि एक चार पहिया वाहन में लोग आए थे. उन्होंने बंदूक की नोक पर उस लड़की का अपहरण कर लिया. स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर डाली. हालांकि, अब तक किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है. यह अपहरण की घटना डीग जिले की बताई जा रही है. यहां के पहाड़ी इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे घटना कैद हो गई. राज्य के सीएम मोहन लाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था के हालात पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर भड़का अमेरिका, यूनुस को जमकर लगाई फटकार
इस घटना का वीडियो सामने आया है, इसमें लड़की अपने स्कूल के पास भीड़भाड़ वाली सड़क जा रही थी. तभी एक सफेद सूमो वाहन से दो लोग उतरे. सभी लड़की इंतजार कर रहे थे. उन्होंने लड़की पकड़ लिया. उसे कार में बिठा लिया. कुछ राहगीरों ने इस दौरान रोकने की कोशिश की मगर उन्हें चेतावनी देकर गोलियां चलाई गईं.
दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने रात में पहाड़ी पुलिस स्टेशन में पति, जीजा और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. एफआईआर में उन्होंने कहा कि लड़की की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. कुछ ही दिनों के बाद उसके ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. लड़की के पिता कुछ माह के बाद उसे घर लेकर चले गए. लड़की मीना ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके ससुराल वाले उसे लगातार दहेज की डिमांड कर रहे थे.