Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में बाढ़-बारिश का कहर, स्कूलों की छुट्टी घोषित, 6 जिलों में रेड अलर्ट

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश के कहर से हर तरफ तबाही मची हुई है. कई जिले जलभराव की समस्या से गुजर रहे हैं. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि स्कूलों की छुट्टी तक कर दी गई है.

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश के कहर से हर तरफ तबाही मची हुई है. कई जिले जलभराव की समस्या से गुजर रहे हैं. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि स्कूलों की छुट्टी तक कर दी गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan heavy rain creates havoc

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Rajasthan: राजस्थान में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी जयपुर समेत सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी और अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

Advertisment

जयपुर में जलभराव

राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास एक घंटे तक मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी. वहीं, सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी बाधित हुआ है.

सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात

सवाई माधोपुर में हालात और भी गंभीर हैं. तेज बारिश के चलते औगाड़ पुलिया बह गई, जिससे सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गई हैं और ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं. कई घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है और गाड़ियां पानी में बहती नजर आईं.

स्कूलों में घोषित हुई छुट्टियां

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. बारां में 2 अगस्त तक, कोटा में 1 अगस्त तक और अजमेर, उदयपुर व भीलवाड़ा में 30-31 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे.

रेड अलर्ट और खतरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 31 जुलाई को जयपुर, अजमेर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली सहित 15 से ज्यादा जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अनुमान है.

नदियां-नाले उफान पर

बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में 1 से 3 इंच तक बारिश हुई है. बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से टूट गया है. प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Floods: अजमेर और जोधपुर में बाढ़ से हालात बदतर, बैंक की छत गिरी, सड़कों पर खड़ीं बाइक और कारें बहने लगीं

यह भी पढ़ें: Rajasthan Floods: उदयपुर में आए जनसैलाब में बह गए मकान, कोटा में तबाही का मंजर | Heavy Rain

Jaipur latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi state news Flood in Rajasthan Rajasthan Flood state News in Hindi Rajasthan School Closed
      
Advertisment