Rajasthan Floods: राजस्थान के अजमेर और जोधपुर में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण यहां पर हालात बदतर बताए जा रहे हैं. जोधपुर में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई है. यही हालात शनिवार को भी बने रहे. सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण जोधपुर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया. शहर के अंदरी क्षेत्रों में सराफा बाजार और जालोरी गेट के इलाकों में पानी ज्यादा भर गया. यहां पर व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दुकानों के आगे लबालब पानी भरा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण फसलें भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर आगे भी जारी रहने वाला है.
जोधपुर में बैंक की छत गिरी
लगातार हो रही बरसात के कारण यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चांद शाह तकिया ब्रांच सोजती गेट की छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. घटना के वक्त स्टाफ और ग्राहक मौजूद थे, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी. वहीं अजमेर में गरीब नवाज दरगाह क्षेत्र जलमग्न हो गया. इस दौरान दरगाह के निजाम गेट के अंदर जा रहा जायरीन अचानक तेज बहाव वाले पानी में असंतुलित हो गया. उसके हाथ में पानी की बोतल और खाने की थैली थी. उसे गिरते देख चार लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, मगर तेज बहाव के कारण सफल नहीं हो पाए. इस दौरान पास के होटल ने कर्मचारियों उसे पकड़ने का प्रयास किया. बाद में उसे बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका. इस घटना के दौरान कुछ पल के लिए यहां पर अफरा-तफरी मच गई.
बरसात का पानी नालियों से ओवरफ्लो करने लगा
दरगाह क्षेत्र के नल बाजार और दरगाह बाजार में बरसात का पानी नालियों से ओवरफ्लो करने लगा और यह सड़कों पर फैल गया. इस दौरान पानी के तेज बहाव में सड़क पर खड़ी बाइकें और ठेले बहते नजर आए. वहीं कुछ लोग पानी में गिरते दिखे. कुछ जगहों पर दुकानों और घरों में पानी घुसने की सूचना सामने आई. अजमेर के विभिन्न इलाकों में जलभराव और तेज बहाव ने लोगों की कठिनाई बढ़ गई. सड़के तलाब में तब्दील हो गईं. इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अजमेर शहर में लगातार बारिश हो रही है. बरसात की वजह से पत्रकार कॉलोनी में मंगलम अपार्टमेंट की दीवार गिर पड़ी. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. कई चार पहिया वाहन पानी के बहाव में आ गए.