Rajasthan News: देवर को अवैध संबंध नहीं आए रास, भाभी और प्रेमी दोनों पर कर दी गोलियों की बौछार, एक की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां देवर ने अपनी भाभी और उनके लवर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस घटना में एक की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां देवर ने अपनी भाभी और उनके लवर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस घटना में एक की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Deeg murder case

Deeg murder case Photograph: (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में उस वक्त हड़कंप में मच गया जब एक युवक ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर गोलियों की बरसात कर दी. इस फायरिंग में लवर की मौत हो गई और महिला अस्पताल में भर्ती है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात को शुक्रवार को अंजाम दिया गया. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि आरोपी की पहचान पूरन सिंह के रूप में हुई है, जिसने अपनी भाभी परमजीत कौर और उसके कथित प्रेमी मनजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी. महिला गंभीर में अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

जयपुर में जारी है इलाज

पुलिस का कहना है कि मनजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि परमजीत कौर को पांच गोलियां लगीं हैं, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल महिला को जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही जुरहरा थाना प्रभारी अमित चौधरी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इधर, पुलिस ने आरोपी पूरन सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जरूर पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में अमोनिया गैस रिसाव से अफरा-तफरी, दर्जन भर से अधिक स्कूली छात्र बेहोश

पकड़ा गया आरोपी

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही मामले की गहराई से जांच भी की जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले को प्रतिशोध या अवैध संबंधों के एंगल से जोड़कर देख रही है. परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके. इसके बाद जो भी उचित तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: BJP ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 नगर निगमों पर दर्ज की जीत


 

Jaipur Rajasthan News Jaipur News Rajasthan news today bharatpur state news Rajasthan News hindi state News in Hindi
      
Advertisment