/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/29/ashok-gehlot-ne-58-21.jpg)
राजस्थान के CM अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, कल पत्नी मिली थीं संक्रमित( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से हाहाकार मचा मचा हुआ है. संक्रमण बहुत तेजी से जनता के बीच फैल रहा है और अब वायरस राज्य के बड़े बड़े नेताओं को भी चपेट में ले रहा है. यहां तक की अब कोविड संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई थीं. जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपना टेस्ट करवाया था. उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन की एक खुराक से संक्रमण के फैलने का खतरा कुछ हद तक होता है कम, शोध में खुलासा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया, 'कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा.'
कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021
इससे पहले कल उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएम अशोक गहलोत ने ही इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, 'मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक). प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.'
मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक)। प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है। अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 28, 2021
यह भी पढ़ें: 'दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा कोविड का भारतीय वेरिएंट, 17 देशों में जमाए पांव'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब अधिकारियों से दूरी बनाकर रखेंगे. वह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही अब अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर नियमित बैठकों में आने वाले चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग और सीएमओ के कई अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री स्टाफ से भी कुछ लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी.
Source : News Nation Bureau