दो बार कांग्रेस में विलय कर चुके हैं बसपा विधायक, इस बार बन रही नई रणनीति

राजस्थान (Rajasthan) में सियासी ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ खींचतान विधानसभा सत्र को लेकर हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बसपा (BSP) के छह विधायकों को कांग्रेस (Congress) में विलय को लेकर कानूनी विचार विमर्श किया जा रहा है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Kalraj Mishra Ashok Gehlot

दो बार कांग्रेस में विलय कर चुके हैं बसपा विधायक, बन रही नई रणनीति( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) में सियासी ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ खींचतान विधानसभा सत्र को लेकर हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बसपा (BSP) के छह विधायकों को कांग्रेस (Congress) में विलय को लेकर कानूनी विचार विमर्श किया जा रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बसपा के विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ सत्ताधारी कांग्रेस के साथ जाने का फैसला लिया हो. बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय करने का पुराना इतिहास रहा है.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का राजनीतिक संकट: राज्यपाल को हटाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका

राजस्थान में बसपा को पहली बार 1998 में दो सीटें मिली थी. पिछले 22 सालों में हुए 5 विधानसभा चुनाव में बसपा ने 2 बार छह सीटें जीती हैं और दोनों ही बार बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय हो गया. 2008 में भी कांग्रेस को 96 और भाजपा को 78 सीटें मिली थी. तब भी अशोक गहलोत ने इस विधायकों का कांग्रेस में विलय करा अपनी सरकार को पूर्ण बहुमत दिलाया था. तब कांग्रेस की सरकार ने पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था.

यह भी पढ़ेंः अंबाला में राफेल के स्वागत की तैयारी शुरू, एयरबेस का 3 किमी एरिया नो ड्रोन जोन घोषित

इस बार भी गहलोत ने 16 सितंबर 2019 को बसपा के 6 विधायकों का विलय कर लिया. लेकिन अब भाजपा फ्रंट फुट पर आकर इसका विरोध कर रही है इसको देखते हुए बसपा में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. अब दोनों ही दल नए सिरे से कोर्ट की शरण मे जाकर इस विलय को विग्रह में तब्दील करने की योजना को अमली जामा पहनाने की जुगत में हैं. वैसे पहली बार में सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका को खारिज कर दिया है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया और बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा नई रणनीति पर काम कर रहे हैं ताकि कांग्रेस सरकार वास्तविक तौर पर अल्पमत में आ जाए.

Source : News Nation Bureau

cm-ashok-gehlot rajasthan-politics BSP will Appealed Rajasthan HC rajasthan-political-crisis
      
Advertisment