Rajasthan: लाल डायरी से क्यों डर रहे CM अशोक गहलोत? अमित शाह ने बताई ये सच्चाई

Rajasthan Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राजस्थान का दौरा किया. 

Rajasthan Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राजस्थान का दौरा किया. 

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
amit shah in rajasthan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : ANI)

Rajasthan Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिरोजम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी लगातार हमलावर है. भाजपा के दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राजस्थान का दौरा किया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 26 विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A गठबंधन क्यों बनाया? मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताई ये बड़ी वजह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गंगापुर में आयोजित 'सहकार किसान सम्मेलन' में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल डायरी से क्यों डर रहे हैं, अमित शाह ने जनता के सामने सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा कि आजकल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल डायरी से बेहद डरे हुए हैं लेकिन वे डर क्यों रहे हैं?... लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छुपे हुए हैं. लाल डायरी में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है. 

अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी. मैं आज नारे लगाने वालों से कहना चाहता हूं कि नारे लगाने की बजाय चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता तो नारे लगाने की नौबत नहीं आती. 

यह भी पढ़ें : Nuh Violence : नूंह में निकलने वाली धार्मिक यात्रा रोकने के लिए पुलिस ने उठाया यह बड़ा कदम

कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे राजस्थान के लोग : प्रह्लाद जोशी

भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा पर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार चंद्र यात्रा (चंद्रयान-3 की सफलता) सफल हुई है ठीक उसी प्रकार हमारी परिवर्तन यात्रा भी सफल होगी. लोग पूरी कांग्रेस पार्टी को उखाड़ कर फेंकने का काम करेंगे.

Source : News Nation Bureau

rajasthan-assembly-election-2023 cm-ashok-gehlot Amit shah rajasthan visit amit shah rajasthan live Amit shah rajasthan visit live
Advertisment