26 विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A गठबंधन क्यों बनाया? मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताई ये बड़ी वजह

Telangana Assembly Election 2023 : इस साल के अंत तक देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिरोजम में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Mallikarjun Kharge in telangana

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे( Photo Credit : ANI)

Telangana Assembly Election 2023 : इस साल के अंत तक देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिरोजम में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से जुट गई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (congress chief Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और केसीआर पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन बनाने के पीछे की वजह भी बताई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission: शिव शक्ति प्वाइंट के आसपास मूनवॉक कर रहा प्रज्ञान रोवर, देखें ISRO का ये Video

केसीआर ने इंडिया की किसी बैठक में भाग नहीं लिया : खड़गे

26 विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A गठबंधन क्यों बनाया? इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन KCR ने कभी किसी बैठक में भाग नहीं लिया और कभी नहीं कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए हम एक साथ आएंगे. आपको बता दें कि इंडिया गठंबधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली है. 

यह भी पढ़ें : Moon Mission : चंद्रमा पर 'शिव शक्ति' और 'तिरंगा' से पहले 'जवाहर प्वाइंट' भी है, जानें इसके पीछे की सच्चाई

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और केसीआर पर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, वो करते हैं... कांग्रेस पार्टी जनता के लिए काम करना चाहती है, लेकिन बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने पिछले 53 साल में कुछ नहीं किया, वो हमसे रिपोर्ट कार्ड दिखाने को कहते हैं. केसीआर और वे (भाजपा) दोस्त बन गए हैं. ये अंदरुनी दोस्ती है, इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

INDIA Alliance Mallikarjun Kharge In Telangana Telangana Assembly Election 2023 Mallikarjun Kharge Telangana Election
      
Advertisment