Rajasthan News: रातभर सिगड़ी जलाकर सोते रह गए 4 लोग, सुबह तक हो गई मौत, सामने आई ये वजह

Rajasthan News: खैरथल-तिजारा जिले में पिता-पुत्र समेत उनके पड़ोसी की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों अपने कमरे को गर्म रखने के लिए सिगड़ी जलाकर, बिना बुझाए ही सो गए.

Rajasthan News: खैरथल-तिजारा जिले में पिता-पुत्र समेत उनके पड़ोसी की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों अपने कमरे को गर्म रखने के लिए सिगड़ी जलाकर, बिना बुझाए ही सो गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rajasthan News

rajasthan News Photograph: (social)

Rajasthan News: सर्दियों के मौसम में खुद को सर्द हवाओं से बचाने के लिए लोग कभी सिगड़ी या रूम हीटर का इस्तेमाल जरूर करते हैं. ऐसे में अगर हम आपसे ये कहें कि इनकी वजह से किसी की जान जा सकती है तो शायद आप हैरत में पड़ जाएंगे. राजस्थान में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां एक सिगड़ी की वजह से 4 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisment

सबसे पहले बात करेंगे खैरथल-तिजारा जिले की जहां, पिता-पुत्र समेत उनके पड़ोसी की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों अपने कमरे को गर्म रखने के लिए सिगड़ी जलाकर, बिना बुझाए ही सो गए और फिर दम घुटने से उनकी जान चली गई.

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार कि इस घटना का पता तब चला जब परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा कि तीनों रविवार दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं आए, जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा. भिवाड़ी के थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप शर्मा ने बताया कि धनंजय (50), उनका बेटा अंकित (14) और पड़ोसी अभिषेक राय (25) ने शनिवार रात को कमरे में खुद को गर्म रखने के लिए सिगड़ी जलाई और उसे बिना बुझाए ही सो गए. कमरे की खिड़कियां बंद थीं और वहां कोई हवा आने-जाने का रास्ता नहीं था. उन्होंने बताया कि रात भर सिगड़ी से जहरीली गैस निकली, जिससे वे बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

इसके बाद जब अगले दिन तीनों कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वे बेहोश पड़े थे. अधिकारी ने बताया कि तीनों बिहार के रहने वाले थे. धनंजय दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था और उसका बेटा अंकित दसवीं कक्षा में पढ़ता था. 

किशनगढ़ में भी एक मजदूर की मौत

अजमेर के किशनगढ़ में भी इसी तरह एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.  यह घटना अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित ब्लू स्टीलर मार्बल फैक्ट्री की है. यहां तीन मजदूर एक कमरे ठंड से बचने के सिगड़ी जलाकर सो रहे थे. रातभर सिगड़ी जलने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और जहरीली गैस का स्तर बढ़ गया. जब सुबह मजदूर कमरे से बाहर नहीं आए, तो फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत गंगानगर पुलिस स्टेशन को सूचित किया. 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे का दरवाजा कटर की मदद से खोला. इसके बाद मजदूरों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने कृष्ण यादव (30) को मृत घोषित कर दिया. सत्यनारायण और छोटू की हालत अभी भी गंभीर है, जिसके चलते दोनों को किशनगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

यह भी पढ़ें:Jaipur: लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS और कंडक्टर में चले लात-घूंसे, 10 रुपये पर हुआ व‍िवाद

Jaipur Rajasthan News Jaipur News Jaipur News in Hindi state news Jaipur News Hindi Kishangarh state News in Hindi
Advertisment