Rajasthan: टिटौली टोल प्लाजा पर हुआ महासंग्राम, जब महिलाएं टोल कर्मचारियों को ही पीटने लगीं

Rajasthan: पिट रहे टोल कर्मचारियों ने अपने घर की महिलाओं को बुलाया लिया, इसके बाद यहां पर महिलाएं एक दूसरे पर वार करने लगीं.

Rajasthan: पिट रहे टोल कर्मचारियों ने अपने घर की महिलाओं को बुलाया लिया, इसके बाद यहां पर महिलाएं एक दूसरे पर वार करने लगीं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Rajasthan

Rajasthan( Photo Credit : file photo)

Rajasthan: दौसा के टिटौली टोल प्लाजा पर आज बीच सड़क पर संग्राम देखने को मिला जब महिलाएं टोल कर्मचारियों को पीटने लगी, करीब आधा घंटे तक दोसा के टिटौली टोल प्लाजा पर यह महासंग्राम देखने को मिला. जब एक वैन में सवार कुछ महिलाएं  टोल को क्रॉस कर रही थी, इसी दौरान टोल कर्मचारियों से कुछ कहासुनी हुई तो महिलाओं ने आपा खो दिया. टोल कर्मचारियों के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगी.  महिलाओं के द्वारा इस तरह मारपीट होने से टोल कर्मचारी अपने आप का बचाव करते हुए नजर आए हालांकि जब टोल कर्मचारियों को लगा कि महिलाएं आक्रोशित होती जा रही हैं तो उन्होंने भी फोन करके अपने घरों की महिलाओं को बुलाया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: EC ने हरियाणा की दो सीटों पर EVM चेक करवाने का लिया फैसला, यहां से भाजपा को मिली है जीत 

इसके बाद टोल कर्मचारियों के परिजन महिलाएं मौके पर पहुंची और इसके बाद शुरू हुआ महासंग्राम का दूसरा एपिसोड,जब टोल कर्मचारियों के परिजन महिलाएं और वैन में सवार महिलाएं आपस में झगड़ने लगीं. 

इस दौरान किसी ने एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचे तो किसी ने एक दूसरे के थप्पड़ लगाए, इतना ही नहीं बीच सड़क पर पटक- पटक कर मारपीट का घटनाक्रम चलता रहा, करीब आधा घंटे तक इसी तरह बीच सड़क पर यह महासंग्राम देखने को मिला तो नांगल-राजावतान की डीएसपी चारुल गुप्ता मौके से होकर गुजर रही थी तो डीएसपी चारुल गुप्ता ने मौके पर स्थिति को संभाला और सड़क पर तांडव कर रही इन महिलाओं को दूर-दूर किया और पूरे मामले में लिखित में रिपोर्ट देने की बात कही हालांकि अभी तक यह है पता नहीं लग सकता है कि आखिर यह विवाद आखिर किस बात को लेकर हुआ था, महिलाएं भी कोई विशेष कारण नहीं बता रही हैं वहीं टोल कर्मचारियों का तो यह कहना है कि कोई बात ही नहीं थी.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News fight at toll plaza Titoli toll plaza Women fight women battle Titauli Toll Plaza Ladies Fight Ladies group fight
Advertisment