/newsnation/media/media_files/iK8HvZBfhHlxhjWAyl4P.jpg)
accident (social media)
Rajasthan: बानसूर में देर रात पिकअप की टक्कर से दुकानदार की मौत हो गई. रात में दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. हादसा हरसौरा चौक पर रात के करीब 10 बजे के आसपास हुआ. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.दुकानदार दूसरी ओर सड़क को पार रहा था. तभी तेज रफ्तार पिकअप ने दुकानदार को अपने चपेट मे ले लिया और दुकानदार की मौके पर मौत हो गई.
पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवीन कुमार यादव (35) की बाईपास रोड पर डेकोर की दुकान है. रात करीब 10 बजे नवीन दुकान बंद कर के घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान हरसौरा चौक पहुंचते ही पिकअप वाहन ने नवीन को पीछे से टक्कर मार दी. सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई हादसे में नवीन के सिर पर गंभीर चोट आ गई. जिससे वो घायल हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी. जिससे घायल नवीन को बानसूर उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने नवीन को मृत घोषित कर दिया.
वृद्ध मां के इकलौते बेटे थे
मृतक की पारिवारिक स्थिति चिंताजनक है. उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था. पत्नी तलाक लेकर जा चुकी थी. नवीन अपनी वृद्ध मां के इकलौते बेटे थे. अब उनकी मां अकेली रह गई हैं. बानसूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जिसमे पूरी घटना का विवरण सामने आया. इससे वाहन और चालक की पहचान में मदद मिल सकती है. क्षेत्र के लोगों में इस हादसे से शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें: असम के गोलाघाट में बोले PM मोदी- भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश