असम के गोलाघाट में बोले PM मोदी- भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश है. जैसे-जैसे भारत विकसित हो रहा है, वैसे-वैसे हमारी बिजली की, गैस की, ईंधन की, जरूरतें भी बढ़ रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश है. जैसे-जैसे भारत विकसित हो रहा है, वैसे-वैसे हमारी बिजली की, गैस की, ईंधन की, जरूरतें भी बढ़ रही हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Photograph: (BJP)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गोलाघाट में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला रखी. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित असम, विकसित भारत की गौरव यात्रा के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं असम को मिले हैं. थोड़ी देर पहले मैं दरांग में था. वहां मुझे कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य जुड़ी परियोजना की नींव रखने का अवसर मिला है और अब यहां पर ऊर्जा सुरक्षा से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. ये प्रयास विकसित असम का रास्ता और मजबूत करेंगे.

Advertisment

भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश है. जैसे-जैसे भारत विकसित हो रहा है, वैसे-वैसे हमारी बिजली की, गैस की, ईंधन की, जरूरतें भी बढ़ रही हैं. हम इन चीजों के लिए विदेशों पर निर्भर रहे हैं. हम बहुत बड़ी मात्रा में कच्चा तेल और गैस विदेशों से आयात करते हैं और बदले में लाखों करोड़ों रुपये हर साल भारत को दूसरे देशों को देने पड़ते हैं. हमारे पैसों से विदेशों में रोजगार बनते हैं, वहां के लोगों की आमदनी बढ़ती है. इस स्थिति को बदला जाना आवश्यक है. इसलिए भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल पड़ा है. हम एक तरफ देश में कच्चे तेल और गैस से जुड़े नए भंडार खोज रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हरित ऊर्जा के अपने सामर्थ्य को भी बढ़ा रहे हैं. आप सभी ने सुना  होगा कि इस बार लाल किले से मैंने 'समुद्र मंथन' की घोषणा की है. विशेषज्ञ बताते हैं कि हमारे समुद्र में भी बहुत बड़ी मात्रा में तेल और गैस के भंडार हो सकते हैं. ये संसाधन देश के काम आएं, इनकी तलाश हो, इसके लिए हम 'नेशनल डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन' शुरू करने जा रहे हैं.

असम के लोगों ने असम चाय को ग्लोबल ब्रांड बना दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारा देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करके दिखा रहा है. असम इस अभियान के प्रमुख केंद्रों में से एक है. मुझे असम के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है इसलिए असम को हमने बहुत बड़े अभियान के लिए चुना है और ये अभियान है सेमीकंडक्टर मिशन. असम पर मेरे विश्वास का कारण भी उतना  ही बड़ा है. गुलामी के दौर में असम चाय की उतनी पहचान नहीं थी लेकिन देखते ही देखते असम की मिट्टी और असम के लोगों ने असम चाय को ग्लोबल ब्रांड बना दिया.

कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक शासन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक शासन किया है. यहां असम में भी कांग्रेस ने कई दशकों तक सरकार चलाई है लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकारें रहीं तब तक यहां विकास की रफ्तार धीमी रही और विरासत भी संकट में रही. भाजपा की डबल इंजन सरकार असम की पुरानी पहचान को सशक्त कर रही है और असम को आधुनिक पहचान से भी जोड़ रही है. कांग्रेस ने असम को, नॉर्थ ईस्ट को अलगाव दिया, हिंसा दी, विवाद दिए. भाजपा असम को विकास और विरासत से समृद्ध राज्य बना रही है. यह हमारी सरकार है जिसने असमिया भाषा को सांस्कृतिक भाषा का दर्जा दिया. मुझे खुशी है कि असम की भाजपा की सरकार नई शिक्षा नीति को भी तेजी से लागू कर रही है. यहां स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई को प्रोत्साहित किया जा रहा है. कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट के असम के महान सपूतों को भी कभी सही सम्मान नहीं दिया. इस धरती पर वीर लाचित बरफुक जैसे जांबाज योद्धा रहे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कभी वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो हकदार रहे. कांग्रेस ने जिसकी उपेक्षा की हम उसे अग्रिम पंक्ति में लेकर चल रहे हैं.

कांग्रेस की सरकार थी तो उसने घुसपैठियों को जमीनें दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के इन प्रयासों के बीच असम के सामने एक चुनौती विकराल होती जा रही है. यह चुनौती है घुसपैठ की. जब यहां पर कांग्रेस की सरकार थी तो उसने घुसपैठियों को जमीनें दी, अवैध कब्जों को संरक्षण दिया, कांग्रेस ने वोटबैंक के लालच में असम की जनसांख्यिकी का संतुलन बिगाड़ दिया. अब भाजपा सरकार असम के लोगों के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना कर रही है. हम घुसपैठियों से आपकी जमीनों को मुक्त करवा रही है.

PM narendra modi Assam visit PM narendra modi in Assam
Advertisment