राजस्थान में लोगों को मिलेगी फ्री मेडिकल सेवा, भजनलाल सरकार का खास तोहफा

Free Medical Check up In Rajasthan: राजस्थान के लोगों को भजनलाल सरकार प्रदेशवासियों को फ्री में चिकित्सा सेवा देने जा रही है. यह सेवा 15 दिसंबर से शुरू होगी.

Free Medical Check up In Rajasthan: राजस्थान के लोगों को भजनलाल सरकार प्रदेशवासियों को फ्री में चिकित्सा सेवा देने जा रही है. यह सेवा 15 दिसंबर से शुरू होगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rajasthan

राजस्थान में लोगों को मिलेगी फ्री मेडिकल सेवा

Free Medical Check up In Rajasthan: राजस्थान के लोगों को भजनलाल सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब लोगों की 37 प्रकार की जांच फ्री में होगी. यह सुविधा 15 दिसंबर से दी जाएगी. दरअसल, प्रदेश में भजनलाल सरकार को 1 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर भजनलाल सरकार ने जनता को प्रदेशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच की सुविधा देने जा रही है. 

Advertisment

राजस्थान में लोगों को दी जा रही है फ्री मेडिकल सेवा

इसे लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक केंद्रों पर स्पेशल शिविर लगाया जाएगा. यह सुविधाएं 15 दिसंबर से शुरू होगी और 31 जनवरी, 2025 तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी. मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने जिला कलेक्टर को लेटर लिखकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं.

सीएम भजनलाल का खास तोहफा

इन जांच शिविरों में एलोपैथी के साथ ही आयुष पद्धति के माध्यम से रोगों का निदान और उपचार किया जाएगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, कॉमन कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन समेत कई बीमारियों की जांच भी की जाएगी. यानी कि सरकार की तरफ से 37 प्रकार की जांच फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- IRCTC : सिर्फ इतने रुपए में करें असम व मेघालय की सैर, क्रिसमस पर मिल रहा मौका, मिलेंगी तमाम सुविधाएं

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर

इस शिविर का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर दिया गया है. इसके तहत ना सिर्फ शिविरों में जांच की जाएगी बल्कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी सेवाएं दी जाएगी और एंबुलेंस के जरिए लोगों को जरूरत पड़ेगी तो बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में भी ले जाया जाएगा. 

31 जनवरी, 2025 तक फ्री में दी जाएगी

इसकी अगुवाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर करेंगे. वहीं, शिविर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था भी की जा रही है. उन्हें अलग से सुविधा दी जाएगी और मेडिकल बोर्ड की मदद से जांच करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री की तरफ से लोगों को फ्री में चिकित्सा जांच की सुविधा दी जा रही है. इससे प्रदेशवासियों में खुशी देखी जा रही है. 

 

Rajasthan News Free Medical Check up In Rajasthan
      
Advertisment