IRCTC : सिर्फ इतने रुपए में करें असम व मेघालय की सैर, क्रिसमस पर मिल रहा मौका, मिलेंगी तमाम सुविधाएं

RCTC Assma Meghalaya Tour : क्रिसमस के मौके पर आईआरसीटीसी की ओर से घूमने के शौकीनों को बड़ा मौका दिया जा रहा है. ये मौका आपको पूर्वोत्तर की सैर कराएगा.

RCTC Assma Meghalaya Tour : क्रिसमस के मौके पर आईआरसीटीसी की ओर से घूमने के शौकीनों को बड़ा मौका दिया जा रहा है. ये मौका आपको पूर्वोत्तर की सैर कराएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
Meghalya

IRCTC Assma Meghalaya Tour :  दिसंबर चल रहा है सर्दियां भी पूरी तरह शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में कुछ लोगों को घूमकड़ी करने का मन होता है. यदि आप भी उन्हीं में से हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि  क्रिसमस के मौके पर आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें सैलानियों को अमम व मेघालय की सैर कराई जाएगी. साथ ही तमाम सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा. खाने-पीने से रुकने तक आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने ली है. साथ ही ये टूर पैकेज आपको काफी सस्ते में में आईआरसीटीसी ने ऑफर किया है. आइये जानते हैं क्या टूर का टाइमटेबल व खर्च आदि..

Advertisment

ये रहेगा शेड्यूल

इस टूर पैकेज का नाम IRCTC लेकर आया है Wonders of Assam & Meghalaya Ex Bengaluru रखा है. जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि ये पैकेज खासकर बैंगलुरू के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है.  IRCTC के इस टूर में आपको शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनोंग, काजीरंगा और गुवाहाटी जैसे शहर घूमने को मिलेंगे. IRCTC का यह पैकेज फ्लाइट टूर पैकेज होगा. जो 5 रात/6 दिन का होगा. मील की बात करें तो  ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. तो वहीं घूमने के लिए आपको एसी बस की सुविधा मिलेगी. आपके साथ ही एक टूर गाइड भी होगा. लंच सैलानियों को स्वयं ही करना पड़ेगा. 

इतना आएगा खर्च

जानाकारी के मुताबिक इस टूर पैकेज की शुरूआत 16 दिसंबर 2024 और 29 जनवरी 2025 दो तारीखों पर शुरू होगा. अपनी सुविधा के अनुसार अपनी सीट बुक की जा सकती है. खर्च की बात करें तो अकेले पैकेज लेने पर प्रति व्यक्ति  49500 रुपये देने होंगे. दो लोग एक साथ इस टूर पर जाते हैं. तो उसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 42500 रुपये होगा. वहीं अगर तीन लोग इस टूर पर एक साथ जाते हैं.तो उसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 40700 रुपये होगा.

IRCTC
      
Advertisment