क्यूसीओ ने एमएसएमई को उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर पहुंचाया लाभ : पीयूष गोयल
‘कांग्रेस को दिक्कत क्या है, खुलकर बताएं’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण विरोध पर बोले मंत्री नितिन नबीन
नींद केवल व्यक्तिगत आदतों से नहीं, बल्कि वातावरण से भी प्रभावित होती है : अध्ययन
SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
देश में एचएनआई निवेश को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आईएफएससी को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत : वित्त मंत्री
कैरेबियाई पेसर जेडन सील्स पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
विनायक चतुर्थी पर करें गणपति के मंत्रों का जाप, विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न

बिना वीजा-पासपोर्ट के जयपुर एयरपोर्ट पहुंची पाकिस्तानी युवती तो पुलिस ने रोका, अब IB करेगी पूछताछ

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक पाकिस्तानी युवती को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक पाकिस्तानी युवती को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pak girl

जयपुर एयरपोर्ट पहुंची PAK युवती तो पुलिस ने रोका( Photo Credit : News Nation)

राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक पाकिस्तानी युवती शुक्रवार अपने वतन जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक दिया. उसके पास न तो वीजा है और न ही पासपोर्ट... पुलिस ने पाक युवती को हिरासत में ले लिया है. साथ ही युवती को एयरपोर्ट छोड़ने आए दो युवक भी पकड़ गए हैं. पुलिस उनके पूछताछ कर रही है. इस सूचना मिलते ही आईबी की टीम भी एयरपोर्ट थाने पहुंच गई और अब वह सबसे पूछताछ करेगी. 

Advertisment

पाकिस्तान की युवती तीन साल पहले राजस्थान आई थी. वह सीकर के श्रीमाधोपुर में अपनी बुआ के साथ रह रही थी. उसका शुक्रवार को अपनी बुआ से झगड़ा हो गया तो वह अपने देश पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गई. युवती को वीजा और पासपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने एयरपोर्ट थाना पुलिस से संपर्क किया और युवकी के बारे में जानकारी दी.

यह युवती पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. युवती ने अपना नाम गजल परवीन बताया है. ये लड़की 16 से 17 साल की उम्र की बताई जा रही है. एयरपोर्ट थाने की पुलिस युवती और युवकों से पूछताछ कर रही है. जयपुर पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. बस में युवती के साथ आए दो युवकों ने कहा कि वह जयपुर के बारे में नहीं जानती है. युवती ने दोनों युवकों से एयरपोर्ट छोड़ने के लिए कहा था. इस पर दोनों युवक युवती को लेकर एयरपोर्ट आए. 

यह भी पढ़ें :  Manipur Violence : मणिपुर के दो दिनी दौरे पर रहेगा INDIA गठबंधन, 16 पार्टी के 20 सांसद हालतों का लेंगे जायजा

युवती ने एयरपोर्ट के अंदर जाने का प्रयास किया तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक दिया. उसके पास किसी प्रकार का कोई भी पहचान पत्र नहीं है, इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी युवती से पूछताछ करने के लिए एयरपोर्ट थाने पहुंच गए. 

pakistani girl in india news pakistani girl seized at jaipur airport pakistani girl gazal at jaipur airport pakistani girl at jaipur airport jaipur airport
      
Advertisment