थाने के सामने हुई फायरिंग में नाबालिग की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

भरतपुर शहर के थाने के सामने हुई फायरिंग में एक नाबालिग दर्दनाक मौत हो गई. थाने के सामने मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाना मथुरा गेट पुलिस ने कुछ नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है.

भरतपुर शहर के थाने के सामने हुई फायरिंग में एक नाबालिग दर्दनाक मौत हो गई. थाने के सामने मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाना मथुरा गेट पुलिस ने कुछ नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
firing

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

भरतपुर शहर के थाने के सामने हुई फायरिंग में एक नाबालिग दर्दनाक मौत हो गई. थाने के सामने मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाना मथुरा गेट पुलिस ने कुछ नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है. अवैध कट्टे के साथ नाबालिग बच्चे कट्टा चलाना सीख रहे थे. तभी अचानक गोली चल गई. नाबालिग युवक के सर में गोली लगी गई. पुलिस दूसरे नाबालिग युवक को तलाश कर रही है. थाना मथुरा गेट के ठीक सामने घटना हुई है. मृतक आठवीं क्लास में पढ़ता था. घर में कोहराम मच गया है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री और राज्यपाल में टकराव तेज, राजभवन ने लौटाई सत्र आहूत करने संबंधी फाइल

प्रेम प्रसंग में महिला को मारी गोली

वहीं इससे पहले प्रयागराज के सोरांव इलाके में सनसनीखेज वारदात हुई थी. एक युवक ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली थी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्रेम प्रसंग में हत्या और ख़ुदकुशी का शक जताया जा रहा. 28 साल की महिला सपना यादव की 8 साल पहले ही शादी हो चुकी थी. महिला इन दिनों मायके में रह रही थी. पुजारी यादव ने सपना यादव को पहले गोली मारी, इसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पुजारी ने प्रेम संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया है. दोनों आपस में नजदीकी रिश्तेदार हैं. तड़के 4 बजे वारदात को अंजाम दिया. मलाक हरहर गांव की घटना है. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

death pain bharatpur Firing
      
Advertisment