/newsnation/media/media_files/2025/01/05/jr4X7V02mqYd8cEE7O8Z.jpg)
murder in baran Photograph: (प्रतीकात्मक)
Rajasthan Crime: राजस्थान के बारां में 2 जनवरी को पुलिस को खून से लथपथ दो लोग मिले. जिसके बाद पुलिस दोनों लोग को उठाकर अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और मृतकों की पहचान बारां निवासी रिंकी और कोटा निवासी गौरव हाड़ा के रूप में की है.
बारां में डबल मर्डर का खुलासा
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बारां जिले के अंता क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव के रहने वाले गणेश मेवाड़ की पत्नी का कुछ समय से कोटा निवासी गौरव हाड़ा के साथ अफेयर चल रहा था. पत्नी की अफेयर की खबरें पति को भी लग गई. इस कपल के दो बच्चे हैं. पत्नी के प्रेम प्रसंग से पति तंग आ चुका था. वह लगातार अपनी पत्नी को प्रेमी से दूरी बनाए रखने के लिए कहता था, लेकिन पत्नी रिंकी झूठ बोलकर भी प्रेमी से मिलने के लिए कोटा चली जाती थी.
प्रेमी ने पति को कॉल कर दी धमकी
रिंकी और गणेश मेवाड़ की शादी को 12 साल हो चुके थे. बावजूद इसके रिंकी गौरव के प्यार में आ गई. गौरव भी अकसर धाकड़खेड़ी गांव अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आता था. जहां रिंकी और गौरव की दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद दिनों छिप-छिपाकर मिलने भी लगे.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में करने जा रहे हैं स्नान, तो गलती से भी ना करें ये काम
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को सुलाया मौत के घाट
बात यहां तक बढ़ गई कि रिंकी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. 1 जनवरी के दिन गौरव ने रिंकी के पति गणेश को कॉल किया और कहा कि रिंकी मेरे से प्यार करती है और मैं उसे अपने साथ रखूंगा. यह बोलकर गौरव अपने साथियों के साथ कोटा से बारां पहुंच गया. गांव पहुंचकर गौरव ने अपने साथियों को गांव के बाहर ही रोक दिया और खुद रिंकी के घर चला गया.
दो बच्चों की मां को हुआ प्यार
इधर, रिंकी के पति ने भी गौरव की हत्या की प्लानिंग कर रखी थी. गौरव ने गणेश को कॉल करके बात करने के लिए बुलाया. इस बीच गणेश ने गौरव के सिर पर हमला कर दिया और गौरव वहीं गिर पड़ा. प्रेमी को बचाने के लिए जब रिंकी बीच में आई तो पति ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोनों पर हमला कर आरोपी पति फरार हो गया. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, वह मौके पर पहुंचा और दोनों शवों को अस्पताल ले गया. फिलहाल, आरोपी फरार है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट चुकी है.