651 क्विंटल चूरमा, JCB से तैयारी! भैरू बाबा के मेले में कुछ इस तरह तैयार हो रहा 4 लाख भक्तों का प्रसाद

Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ में भैरू बाबा के मेले में 651 क्विंटल चूरमे का भोग, 4 लाख श्रद्धालुओं के लिए अनोखी तैयारी. आइए जानते हैं और क्या-क्या है खास.

Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ में भैरू बाबा के मेले में 651 क्विंटल चूरमे का भोग, 4 लाख श्रद्धालुओं के लिए अनोखी तैयारी. आइए जानते हैं और क्या-क्या है खास.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
kotputli bhairu baba mela prasad

kotputli bhairu baba mela prasad

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में इन दिनों एक अनोखे और भव्य मेले की जोरदार तैयारी चल रही है. यह मेला अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित प्रसिद्ध छापाला भैरूजी मंदिर में 30 जनवरी को भरेगा. इस बार मेले की सबसे बड़ी खासियत है 651 क्विंटल चूरमे का महाभोग, जिसकी तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है.

Advertisment

आधुनिक मशीनों का लिया जा रहा सहारा

चूरमा बनाने के लिए आधुनिक मशीनों सहारा लिया जा रहा है. जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, थ्रेसर और ट्रकों की मदद से चूरमे को बनाया, मिलाया और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा है. पहले आटे की बाटियां बनाई गईं, फिर उन्हें भट्टियों में सेका गया. इसके बाद थ्रेसर मशीन से उन्हें पीसकर चूरमा तैयार किया गया. चूरमे में देसी घी, मीठा, दूध, मावा और ड्राई फ्रूट्स मिलाए गए हैं.

करीब 4 लाख श्रद्धालुओं के लिए हो रहा प्रसाद तैयार

आयोजन समिति के अनुसार, इस बार करीब चार लाख श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 5000 से ज्यादा लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. चूरमा बनाने में 150 क्विंटल आटा, 100 क्विंटल सूजी, 35 क्विंटल देसी घी, 130 क्विंटल मीठा, 30 क्विंटल बादाम, 3 क्विंटल काजू, 3 क्विंटल किशमिश और 100 क्विंटल दूध का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा दाल-बाटी के लिए अलग से दाल और मसालों की भी बड़ी व्यवस्था की गई है.

अन्य राज्यों से भी आते हैं भक्त

मेले में राजस्थान ही नहीं, बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. मान्यता है कि भैरू बाबा के दरबार में मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं, इसलिए यहां हर साल भारी भीड़ उमड़ती है. 

हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

यहां शनिवार को मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों महिलाएं शामिल होंगी. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी होगी. मेले की सजावट खास तरीके से की जा रही है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, सुरक्षा और वॉलिंटियर की पूरी व्यवस्था की गई है. यही वजह है कि यह मेला इस समय सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों की बातचीत का बड़ा विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं, जो भी आया हुआ धड़ाम, आखिर इस सड़क का रहस्य क्या है? देखें वीडियो

rajasthan Kotputli
Advertisment