/newsnation/media/media_files/2026/01/06/kota-chori-video-2026-01-06-13-42-14.jpg)
Kota chori video Photograph: (News Nation)
Kota News: राजस्थान के कोटा से चोरी का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर चोरी की नीयत से घर में घुसा तो जरूर, लेकिन बाहर निकल नहीं पाया. चोर ऐसी जगह फंसा कि न भाग सका और आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह पूरा मामला कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर का है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रताप नगर में रहने वाले सुभाष रावत अपनी पत्नी के साथ खाटू श्याम भगवान के दर्शन के लिए गए हुए थे. 4 जनवरी की रात करीब 12:50 बजे चोर कार से इलाके में पहुंचे. घर सूना देखकर चोरों ने चोरी की योजना बनाई. इसी दौरान एक चोर मकान के रसोईघर में लगे एग्जॉस्ट फैन के होल के रास्ते अंदर घुसने लगा.
राजस्थान | कोटा में एक परिवार खाटू श्याम जी दर्शन करने गया। पीछे से चोर घर में घुस गए। एक चोर एग्जॉस्ट के छेद में फंसा रह गया। परिवार लौटा, पुलिस बुलाई, तब जाकर चोर को एग्जॉस्ट छेद से निकाला गया। आरोपी पवन एक पुलिसकर्मी की कार चलाता है। pic.twitter.com/qpjB4tCsss
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 6, 2026
कैसे लगा चोरों का पता
उधर, दर्शन कर लौटते समय सुभाष रावत और उनकी पत्नी रात करीब 1 बजे घर पहुंचे. जैसे ही पत्नी ने मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर कदम रखा, रसोईघर से अजीब सी आवाज सुनाई दी. जब दोनों ने ध्यान से देखा तो हैरान रह गए. रसोई के एग्जॉस्ट फैन के होल में एक चोर आधा अंदर और आधा बाहर फंसा हुआ था.
तुरंत पुलिस को किया सूचित
मकान मालिक ने बिना देर किए सोसाइटी के अन्य लोगों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चोर को एग्जॉस्ट फैन के होल से बाहर निकाला. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मौके से चोरों की कार भी जब्त
बोरखेड़ा थाना पुलिस ने सुभाष रावत की शिकायत पर आरोपी चोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, चोर का एक साथी मकान मालिक के अचानक आने से पहले ही मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चोरों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है. बताया जा रहा है कि कार में सफेद पर्दे लगे थे और उस पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था, जिससे किसी को शक न हो.
यह भी पढ़ें: Bihar News: देखिए कैसे Muzaffarpur में चोरों ने चालाकी से ज्वेलर की दुकान से उड़ाए गहने?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us