Rajasthan: एक रात में उजड़ गया घर, बस से कार की टक्कर में पूरे परिवार की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के करौली में मंगलवार की देर रात बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.

Rajasthan Accident: राजस्थान के करौली में मंगलवार की देर रात बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
accident in karauli

accident in karauli Photograph: (गूगल)

Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली जिले में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ. मंगलवार को देर रात एक कार और निजी बस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में एक ही परिवार की मौत हो गई. वहीं, 15 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

करौली में बस और कार के बीच टक्कर

Advertisment

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य गुजरात के वडोदरा से पूरा परिवार केला देवी के दर्शन के लिए आए थे. दर्शन के बाद जब परिवार वापस वडोदरा लौट रहा था. उस समय यह हादसा हुआ. हादसे में मौके पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. कार और बस की टक्कर की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: वेटिंग टिकट वालों के लिए बड़ी खबर, अब मिलेगा कंफर्म टिकट!

घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू काम में जुट गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक परिवार मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. हालांकि, अभी परिवार गुजरात के वडोदरा में रह रहा था. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दे दी गई है.

बढ़ते जा रहे हैं सड़क हादसे

इन दिनों कोहरे की वजह से सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों में राजस्थान से भी कई भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर रोड के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. जब एलपीजी से भरी टैंकर को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस घटना के बाद जोरदार विस्फोट हुआ और पीछे खड़ी बस के साथ ही 40 गाड़ियों में आग लग गई. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई. 7 लोग तो जिंदा मौके पर ही जल गए.   

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi Latest Hindi news karauli road accident
Advertisment