Indian Railway: वेटिंग टिकट वालों के लिए बड़ी खबर, ऐसे मिलेगा कंफर्म टिकट

आप भी रेल से यात्रा करते हैं या आने वाले दिनों में करने वाले हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे वेटिंग टिकट वालों के लिए बड़ा अपडेट करने जा रहा है.

आप भी रेल से यात्रा करते हैं या आने वाले दिनों में करने वाले हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे वेटिंग टिकट वालों के लिए बड़ा अपडेट करने जा रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Indian Railway Reservation Chart Timing Change

Indian Railway: देशभर में करोड़ों लोग ट्रेवलिंग के लिए रेल पर निर्भर हैं. खास बात यह है कि ये ट्रेवलिंग का सस्ता और सुगम साधन होने की वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा रेल से ही सफर करते हैं. यही वजह है कि अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से भी समय-समय पर बदलाव और अपडेट किए जाते हैं. रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है टिकट का कंफर्म होना. इसको लेकर यात्री कई बार दोगुना रकम खर्च करने को भी तैयार हो जाते हैं. लेकिन अब रेलवे ऐसे यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इससे वेटिंग टिकट वालों के कंफर्म टिकट समय पर मिल जाएगा. 

Advertisment

मिलेगी कंफर्म टिकट की जानकारी

दरअसल भारतीय रेलवे जल्द ही अपने रिजर्वेशन चार्ट टाइमिंग में बड़ा अपडेट करने जा रहा है. इस अपडेट की वजह से यात्रियों को खास तौर पर वेटिंग टिकट वालों को सबसे बड़ा फायदा होने वाला है. क्योंकि उन्हें समय पर ही वेटिंग टिकट के कंफर्म होने का पता चल सकेगा. 

क्या होगा रिजर्वेशन चार्ट टाइमिंग में बदलाव

सूत्रों की मानें तो भारतीय रेलवे रिजर्वेशन चार्ट टाइमिंग खासतौर पर फाइनल चार्ट टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है. आमतौर पर रेलवे की ओऱ से फाइनल चार्ट ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले आता है. ऐसे में कई बार यात्रियों को अपने रिजर्वेशन का पता ही नहीं चलता है. ऐसे में अब इंडियन रेलवे की ओर से टाइमिंग में फेरबदल किया जा रहा है. 

बढ़ने वाला है फाइनल रिजर्वेशन चार्ट टाइम

इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए फाइनल रिजर्वेशन चार्ट टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत अब यह चार्ट 5 मिनट पहले नहीं बल्कि 15 से 20 मिनट पहले जारी किया जा सकता है. इससे यात्रियों को समय रहते अपने कंफर्म टिकट की जानकारी मिल जाएगी. यही नहीं उसे अपने कोच और सीट अलॉटमेंट की अपडेट भी मिल जाएगी. ऐसे में नए साल से रेलवे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. 

इन यात्रियों को भी मिलेगा लाभ

खास बात यह है कि इस चार्ट के समय से पहले आने की वजह से उन यात्रियों को भी सुविधा होगी जो अंतिम वक्त में टिकट बुक करते हैं. इसे हैंड हेल्ड टर्मिनल करते हैं. ऐसे यात्री कई बार ट्रेन छूटने के कुछ वक्त पहले ही अपना टिकट बुक करते हैं. अब उन यात्रियों को भी प्रॉपर स्टेटस पता चल जाएगा.

वहीं टीटीई या टीसी के लिए भी ये सुविधाजनक होगा ताकि वह कंफर्म टिकट वालों को किस सीट पर बैठाना है इसके जानकारी प्राप्त कर सकेगा. क्योंकि अंतिम वक्त में टिकट बुक करने वालों की जानकारी टीटीई तक पहुंच ही नहीं पाती है. लेकिन नए बदलाव से उसे भी आसानी होगी. 

Indian Railway IRCTC utility news in hindi utility Train Ticket Booking trending utility news Latest Utility News latest utility news today utility breaking news IRCTC Tatkal Train Ticket Booking Indian Railway Train Ticket Booking waiting tickets waiting tickets confirmed Special Train Ticket Booking Latest Utility Railway Reservation Chart online reservation chart waiting Ticket railway reservation charts
      
Advertisment