Jodhpur News:राजस्थान के नाथद्वारा में जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात ड्रग तस्कर भजनलाल उर्फ भजना लाल को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में उसके साथी रूपाराम को भी पकड़ा गया है. भजनलाल पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था और वह पिछले 11 वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था.
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को पहले से सूचना थी कि भजनलाल और उसका साथी रूपाराम नाथद्वारा के एक होटल में ठहरे हुए हैं. दोनों सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन करने आए थे. पुलिस ने योजना बनाकर होटल पर छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दो करोड़ की होती थी सालाना कमाई
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि भजनलाल हर साल करीब 100 दिनों तक नशे की तस्करी करता था और इससे उसे लगभग 2 करोड़ रुपये की सालाना कमाई होती थी. गिरफ्तारी से पहले वह एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था, लेकिन धोखाधड़ी के आरोप में उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद भजनलाल ने उसी पेट्रोल पंप पर हमला कर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए थे.
अन्य सदस्यों की तलाश जारी
भजनलाल की तस्करी की शुरुआत उसके स्कूल के पुराने दोस्त बिडाराम सियोल के साथ हुई थी. बिडाराम खुद एक कुख्यात तस्कर था और भजनलाल ने पहले उसके साथ ड्राइवर के रूप में काम किया. बाद में उसने बिडाराम से अलग होकर अपनी गैंग बना ली. कुछ साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बिडाराम की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद भजनलाल की तबीयत बिगड़ने लगी थी और वह अब रूपाराम को अपना उत्तराधिकारी बनाकर गिरोह को चलाना चाहता था. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर में चल रहा था फर्जी सिम का सिंडिकेट, सामने आई लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Jodhpur Rape Case: कोलकाता के बाद अब जोधपुर अस्पताल में लड़की के साथ रेप, आरोपी फरार