Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांच फौजियों को शर्मनाक वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात थे. इन फौजियों ने खुद को NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) का अधिकारी बताकर दो युवकों का अपहरण कर लिया था.
रेस्टोरेंट से उठाकर ले गए भीलवाड़ा
घटना 28 जून की है. पीड़ित प्रभुलाल और पीएन डूडी जयपुर के मालवीय नगर स्थित गौरव टावर के एक रेस्टोरेंट ‘हब फोर्टी’ में बैठे थे. तभी पांचों आरोपी वहां पहुंचे और खुद को NIA अधिकारी बताकर प्रभुलाल को जबरन अपनी कार में बैठा लिया. उसके बाद डूडी को भी साथ ले लिया. रास्ते में आरोपियों ने दोनों के मोबाइल फोन और जरूरी सामान छीन लिए और धमकाते हुए कहा कि वे किसी केस में फंसे हुए हैं. आरोपियों ने फर्जी NIA कार्ड दिखाए और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए. आरोप है कि उन्होंने दोनों से तीन करोड़ रुपये की मांग की थी.
होटल में रखा बंधक
पीड़ितों ने आरोपियों से 50 लाख रुपये देने की बात कही, जिसके बाद आरोपी उन्हें भीलवाड़ा हाईवे पर एक होटल में ले गए और वहीं बंधक बनाकर रखा. इसी बीच पीड़ितों के मोबाइल पर लगातार कॉल आने लगे, जिससे परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
खेत में भागकर बचाई जान
मौका पाकर प्रभुलाल और डूडी होटल से भाग निकले और पास के खेतों में छिप गए. बाद में उन्होंने अपने एक परिचित को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. पहले तो वे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से घबरा रहे थे, लेकिन दोस्तों की समझाइश के बाद जयपुर लौटकर जवाहर सर्किल थाने में पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों – जितेंद्र, विद्याधर, अनिल, ओम सिंह और मनोज – को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी फौज में कार्यरत हैं और मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़े हुए हैं. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इस गैंग ने पहले भी किसी के साथ ऐसा अपराध तो नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'काशी अंकल ने पापा का मुंह दबाया', 9 साल का मासूम बना कत्ल का चश्मदीद, सामने आई पत्नी की बेवफाई