/newsnation/media/media_files/2025/02/14/7pNu7wMfBQW97rVYpSux.png)
FIITJEE की तरह Chanakya IAS Academy का जयपुर सेंटर भी बंद Photograph: (News Nation )
Jaipur: राजस्थान के जयपुर में Chanakya IAS Academy में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि जयपुर सेंटर बंद हो गया है. जब इस बारे में कोचिंग में पढ़ रहे छात्र मैनेजमेंट से मिलना चाह रहे हैं तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है. चाणक्या आईएएस एकेडमी, आईएएस और आरएएस की तैयारी करवाता है.
दरअसल, फिटजी की तरह चाणक्या कोचिंग के बंद होने की बात भी सामने आ रही है. अभिभावकों ने कहा कि एक महीने से सेंटर बंद है और संस्थान से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. अगर इस मामले में कोई जवाब नहीं मिलता है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.
'जब कोचिंग चलाने के पैसे नहीं थे तो शुरू ही क्यों की'
इस बारे में एक छात्रा ने कहा, "हमारी क्लास के सब बच्चों के फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग थे. जब हम फीस नहीं दे पाते थे तो रोज रिमाइंडर आते थे और हमें क्लास में से बाहर कर यह कहा जाता था कि जब फीस नहीं है तो फिर एडमिशन क्यों लिया. अब हम संस्थान से पूछ रहे हैं कि अगर आपके पास पैसे नहीं थे तो यह कोचिंग सेंटर आपने शुरू ही क्यों किया था."
FIITJEE की तरह Chanakya IAS Academy का जयपुर सेंटर भी बंद, लाखों रुपये फीस लेने के बाद कोचिंग बंद#fiitjee#ChanakyaIASAcademy#IAS#coaching#ValentinesDay#PulwamaAttack#JioHotstar#BlackDay#पुलवामा#Adani#earthquake#Modi#BRICS#Babapic.twitter.com/gj2Otfaz7l
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) February 14, 2025
'कई कर्मियों को नहीं मिला महीनों से वेतन'
बता दें कि अभी हाल ही में जेईई की तैयारी करवाने वाले FIITJEE के कई संस्थानों में ताले लटक गए और इस संस्थान के अकाउंट को सरकार ने फ्रीज कर दिया था. कुछ इसी तरह के हालात फेमस Chanakya IAS Academy के होते दिख रहे हैं. विद्यार्थियों से लाखों रुपये की फीस लेने के बाद जयपुर का कोचिंग सेंटर एक महीने से बंद है. कई कर्मियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है. इस बारे में जब चाणक्या कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों से बात करने की अभिभावकों और छात्रों ने करने की कोशिश की तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा.
ये भी पढ़ें: ‘रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर हमला किया’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा, जारी किया Video
ये भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु तक, इन हसीनाओं ने 'Valentine Day' पर ऐसे किया प्यार का इजहार
ये भी पढ़ें:Valentines Day: पटना के पार्कों में वैलेंटाइंस डे मनाना प्रेमी जोड़ों के लिए बनी आफत, मुंह छिपा कर भागती दिखी लड़कियां...