/newsnation/media/media_files/2025/12/25/army-day-parade-2025-12-25-17-20-36.jpg)
Jaipur Kites ban
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सेना दिवस के आयोजन और उससे जुड़े फ्लाई-पास्ट अभ्यास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आमजन की सुरक्षा और सेना के कार्यक्रमों को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के उद्देश्य से शहर के कुछ इलाकों में 14 दिनों तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जयपुर पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह रोक 2 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी.
कब से कब तक रहेगा प्रतिबंध
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि यह प्रतिबंध पूरे दिन नहीं बल्कि अलग-अलग तिथियों में तय समय के अनुसार लागू होगा. कुछ दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी, जबकि कुछ तारीखों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पतंगबाजी नहीं की जा सकेगी. सेना दिवस के दिन यानी 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशेष रूप से पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा.
पतंग उड़ाने पर क्यों लगी रोक
एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डॉ. राजीव पचार ने मीडिया को बताया कि सेना दिवस के मौके पर महल रोड, हरे कृष्णा मार्ग और जगतपुरा क्षेत्र में फ्लाई-पास्ट अभ्यास किया जाएगा. इस दौरान वायुसेना और सेना के विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे. अभ्यास और परेड के समय बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना रहती है, ऐसे में पतंग की डोर या अन्य कारणों से हादसे का खतरा बढ़ सकता है. इसी को देखते हुए परेड स्थल के चारों ओर पांच किलोमीटर के दायरे में अस्थायी रूप से पतंग उड़ाने पर रोक लगाई गई है.
आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
पुलिस ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे राष्ट्रहित और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें.
कैसा होगा कार्यक्रम
सेना दिवस के कार्यक्रमों के तहत 15 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से जगतपुरा स्थित महल रोड पर करीब तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर भव्य परेड आयोजित होगी. इसमें विभिन्न रेजिमेंटल सेंटर्स की मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी. परेड के दौरान टैंक, सैन्य वाहन, ब्रह्मोस मिसाइल जैसे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन होगा और विमानों व हेलिकॉप्टरों का फ्लाई-पास्ट आकर्षण का केंद्र रहेगा.
सैन्य प्रदर्शनी का भी होगा आयोजन
इसके अलावा 8 से 12 जनवरी तक भवानी निकेतन ग्राउंड में सैन्य प्रदर्शनी लगेगी और 15 जनवरी की शाम एसएमएस स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us