उदयपुर में हरक्यूलिन ट्रायथलॉन रेस का आयोजन, देशभर के प्लेयरों ने किया प्रतिभाग

राजस्थान में पहली बार झीलों की नगरी हरक्यूलिन ट्रायथलान रेस के आयोजन का गवाह बनती नज़र आयी. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आये 150 प्रतिभागियों ने अपना दम खम दिखाया. हरक्यूलिन ट्रायथलॉन की इस रेस को देख शहर का हर कोई व्यक्ति अचंभित रह गया

author-image
Sunder Singh
New Update
rj

file photo( Photo Credit : News Nation)

राजस्थान में पहली बार झीलों की नगरी हरक्यूलिन ट्रायथलान रेस के आयोजन का गवाह बनती नज़र आयी. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आये 150 प्रतिभागियों ने अपना दम खम दिखाया.  हरक्यूलिन ट्रायथलॉन की इस रेस को  देख शहर का हर कोई व्यक्ति अचंभित रह गया , झीलों की नगरी में आयोजित इस हरक्यूलिन ट्रायथलान रेस कार्यक्रम को फतहसागर की पाल पर किया गया. जिसको देखने के लिए  सैकड़ों की संख्या में शहर के लोगों का झील किनारे जमावड़ा लगा रहा.  अपने- अपने मोबाइल में इस ऐतिहासिक दृश्य को कैमरे में कैद करते दिखे. सबसे पहले इसमें स्प्रिंट, ओलंपिक और हाफ डिस्टेंस कैटेगरी के लिए रेस शुरू हुई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब 39 रुपए लीटर में दौड़ेगी आपकी कार, पेट्रोल-डीजल से मिलेगी मुक्ति

जिसमें सबसे पहले एथलीट ने अपनी-अपनी कैटेगरी के हिसाब से फतेहसागर में तैराकी की  और तैराकी के तुरंत बाद बिना एक पल भी गवाए पानी से बाहर आकर साइकिलिंग करना शुरू किया. देवाली छोर से बड़ी, गोरिल्ला और धार तक हाफ डिस्टेंस कैटेगरी में  प्रतिभागियों ने 90 किलोमीटर की साइकलिंग की. वहीं साइकलिंग के तुरंत बाद 21 किलोमीटर की दौड़ भी लगाई गई. उदयपुर में पहली बार आयोजित हुए इस ओपन वाटर हरक्यूलिन ट्रायथलॉन को देखने के लिए फतहसागर पाल पर सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ रही तो वही पूरे रास्ते पर एथलीट को लोग बूस्टअप करते और चेयर्स करते हुए नजर आए. 

अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले एथलीट को कैश प्राइस और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया. वहीं बाहर से आये एथलीट ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि फतेहसागर में स्विमिंग करके काफी अच्छा लगा , हालांकि बड़ी, गोरिल्ला, धार जैसे पहाड़ी इलाकों की घाटीनुमा सड़कों पर साइकलिंग करना थोड़ा मुश्किल रहा, पर फिर भी अपने जोश, जुनून और रफ्तार के साथ उन्होंने टास्क को पूरा किया है.... रिपोर्ट जमाल खान 

Triathlon Race paris rajasthan Triathlon Race in Udaipur Herculean Triathlon udaipur news australia udaipur
      
Advertisment