राज्यपाल हरिभाऊ बांगडे की सख्त मांग, दुष्कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी सजा का प्रावधान जरूरी

राज्यपाल ने महिला अत्याचार पर कड़ा संदेश देते हुए कहा लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए. इस तरह से अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है

राज्यपाल ने महिला अत्याचार पर कड़ा संदेश देते हुए कहा लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए. इस तरह से अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है

author-image
Mohit Saxena
New Update
Rajasthan news1

राज्यपाल हरिभाऊ बांगडे (social media)

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बांगडे ने भरतपुर में एक समारोह के दौरान बड़ा बयान दिया है. महात्मा गांधी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला बार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा, जो व्यक्ति महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत करता है, उसके खिलाफ ऐसा कानून बनना चाहिए, जिसमें उसे तुरंत पकड़कर नपुंसक बना देना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में लोगों को वीडियो बनाने की बजाए मदद के लिए आगे आना चाहिए.

Advertisment

उन्होंने कहा कि जब कोई अपराध करता है, तो वह अकेला होता है. अगर समाज एकजुट होकर सहायता के लिए सामने आता है तो अपराधियों को रोकना संभव होगा. महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए राज्पाल  बांगडे ने जानकारी दी कि वहां एक ग्राम पंचायत में जब डॉग की संख्या अधिक हो गई थी तो उनका बधियाकरण किया गया. इस तरह दुष्कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी सजा का प्रावधान जरूरी है. 

समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं

राज्यपाल ने समाज को संदेश दिया कि जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलती है. जब तक वे पीड़ितों की सहायता के लिए आगे नहीं आएंगे. तब तक इस तरह के अपराध पूरी तरह से खत्म नहीं होने वाले हैं. उन्होंने जनता से अपील की ​कि वे संवेदनशील बनें. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं.

मदद करने के बजाय वीडियो बनाते हैं

दरअसल, राज्यपाल हरिभाऊ सोमवार को भरपुर में थे. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला बार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. इस बीच राज्यपाल ने महिला अत्याचार को लेकर कहा कि जहां महिला अत्याचार होता है. लोग उसकी मदद करने के बजाय वीडियो बनाते हैं. लोगों को इस दौरान उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Budget 2025: अजित पवार ने पेश किया बजट, 64.4 किमी मेट्रो लाइन बिछाने का लक्ष्य, नई उद्योग नीति का ऐलान

rajasthan rajyapal
      
Advertisment