एक साथ चार नाबालिग बेटियों को बनाया दुल्हन, बोझ समझकर पिता कर रहा था कन्यादान

Child Marriage In Rajasthan: राजस्थान में पिता ने बेटियों को बोझ समझकर एक साथ चारों नाबालिग बेटियों की शादी तय कर दी, लेकिन बच्ची की समझदारी से बाल-बाल वह बाल विवाह का शिकार होने से बच गई.

Child Marriage In Rajasthan: राजस्थान में पिता ने बेटियों को बोझ समझकर एक साथ चारों नाबालिग बेटियों की शादी तय कर दी, लेकिन बच्ची की समझदारी से बाल-बाल वह बाल विवाह का शिकार होने से बच गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
child marriage

child marriage Photograph: (गूगल)

Child Marriage In Rajasthan: देश में बाल विवाह को लेकर सख्त कानून लागू है. बावजूद इसके बेटियों को बोझ समझने वाले मां-बाप बेटियों की शादी 18 साल से पहले ही कर देते हैं. एक ऐसा ही मामला राजस्थान के करौली से सामने आया है, जहां एक पिता ने एक साथ अपनी चार नाबालिग बेटियों की शादी तय कर दी. पिता चाहता था कि चारों बेटियों की डोली एक साथ ही घर से उठ जाए ताकि उसका खर्चा बच जाए. 

चार नाबालिग बेटियों की शादी करा रहा था पिता

Advertisment

वहीं, चार बेटियों में से एक ने बाल विवाह के खिलाफ बगावत शुरू कर दी और शादी को रुकवा दिया. अब इसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है. यह घटना राजस्थान के करौली की बताई जा रही है. दरअसल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक पिता के लिए घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया था और ऊपर से चार बेटियों की शादी का सोचकर वह परेशान रहता था. इसलिए उसने सोचा कि चारों बेटियों की शादी कर दी जाए तो उसका बोझ कम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- चार साल तक लिव इन, दो बार अबॉर्शन के बाद मिला धोखा, तो लड़के के घर पहुंची युवती

बच्ची ने किया शादी का विरोध

यह सोचकर पिता ने एक ही दिन चारों बेटियों की शादी कराने का सोचा और रिश्ता तय कर दिया. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 17, दूसरी की उम्र 15, तीसरी की उम्र 14 और सबसे छोटी बेटी की उम्र 13 साल है. सभी बेटियों की शादी महज एक हफ्ते बाद होने वाली थी. पहले तो बेटियों ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन पिता ने जब अपनी हालत बताई तो सभी शादी के लिए तैयार हो गई. इस बीच पढ़-लिखकर कुछ करने की सोचने वाली दूसरे नंबर की बेटी को शादी करना मंजूर नहीं था. इसलिए उसने पहले अपने शिक्षक को कॉल किया और शादी की जानकारी दी और उनसे मदद मांगी. 

ऐसे बाल विवाह से बची बच्चियां

शिक्षक ने बच्ची को ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान नामक एनजीओ के बारे में बताया. शिक्षक की बात मानकर बच्ची ने एनजीओ को कॉल कर सारी बात बताई. अगले ही दिन एनजीओ उनके घर पहुंच गई. पहले तो चार बेटियों के पिता ने नाबालिग बेटियों की शादी से इनकार कर दिया, लेकिन एनजीओ के सामने बच्ची ने हिम्मत कर सारी बात बता दी. जिसके बाद एनजीओ के लोगों ने पिता को समझाया और बाल विवाह को लेकर चेतावनी दे डाली. चेतावनी के बाद पिता ने वादा किया कि वह 18 साल होने के बाद ही अपनी बेटियों की शादी करवाएगा. 

Crime news Rajasthan News latest rajasthan news in hindi latest news in Hindi child marriage Rajasthan News hindi state News in Hindi
Advertisment