उत्तराखंड : रामनगर में प्रशासन की सख्ती, 17 अवैध मदरसे सील
इंग्लैंड लॉर्ड्स में भारत को कड़ी टक्कर देने आएगा : बेन स्टोक्स
Bihar Politics: चुनाव से पहले जेडीयू को लगा झटका, इन नेताओं ने थामा आरजेडी का दामन
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
बिहार में 15 दिनों में 57.48 प्रतिशत एसआईआर फॉर्म जमा, सीईसी बोले- सशक्त जनतंत्र के लिए शुद्ध मतदाता सूची अनिवार्य
Breaking News LIVE: तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
Kanwar Yatra 2025: उत्तराखंड में सावन कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार सतर्क, सीएम धामी ने बताई ये जरूरी बातें
क्या यह सच नहीं है कि रोहिंग्याओं के नाम वोटर लिस्ट हैं? बिहार बंद पर BJP-JDU का पलटवार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ उतरेगी या दो : ऋषभ पंत ने दिया जवाब

चार साल तक लिव इन, दो बार अबॉर्शन के बाद मिला धोखा, तो लड़के के घर पहुंची युवती

Boyfriend Cheated In Love: चार साल तक लिव इन में रहने के बाद युवक ने प्रेमिका को धोखा दे दिया और अपने गांव लौटकर किसी अन्य लड़की के साथ शादी रचाने जा रहा था. तभी कहानी में ट्विस्ट आ गया.

Boyfriend Cheated In Love: चार साल तक लिव इन में रहने के बाद युवक ने प्रेमिका को धोखा दे दिया और अपने गांव लौटकर किसी अन्य लड़की के साथ शादी रचाने जा रहा था. तभी कहानी में ट्विस्ट आ गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bf ditch gf

bf ditch gf Photograph: (AI)

Boyfriend Cheated In Love: फेसबुक से हुई दोस्ती ने कब प्यार का रूप ले लिया, लड़की को पता ही नहीं चला. प्यार के बाद लड़के-लड़की साथ में रहने लगे. करीब चार साल तक लिव इन में रहने के दौरान लड़की दो बार गर्भवती भी हो गई. इस बीच लड़के ने शादी का वादा कर उसका अबॉर्शन करा दिया. लड़का लड़की के परिवारवालों से भी मिल आया और शादी का वादा कर दिया.

Advertisment

चार साल तक साथ रहने के बाद प्रेमी ने दिया धोखा

इस बीच लड़का अपने गांव पहुंचा और किसी अन्य लड़की के साथ शादी तय हो गई. गर्लफ्रेंड को बिना बताए लड़के ने शादी की तैयारी भी कर ली. जैसे ही लड़की को इस बात का पता लगा, वह सीधे हैदराबाद से बिहार पहुंच गई. बता दें कि यह पूरी घटना बिहार के मधुबनी की है. मधुबनी का रहने वाला बाबू यादव हैदराबाद में रहकर नौकरी करता है. इसी दौरान उसकी मुलाकात बंगाल की रहने वाली युवती से हुई. दोनों की दोस्ती तो फेसबुक के जरिए हुई, लेकिन जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों हैदराबाद में एक साथ ही रहने लगे.

दो बार पीड़िता ने कराया अबॉर्शन 

लड़के ने पीड़िता से लगातार शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. लड़के ने युवती के घरवालों से भी मुलाकात की. पीड़िता ने युवक को पति मान लिया. बस इसे समाज के सामने रिश्ते का नाम देने की जरूरत थी. इस बीच पीड़िता दो बार गर्भवती भी हो गई, युवक ने अपने झांसे में लेकर उसका गर्भपात भी करवा दिया. 

यह भी पढ़ें- Fake Booking of Hotels In Prayagraj: महाकुंभ के नाम पर प्रयागराज में हो रही होटलों की फर्जी बुकिंग, आसमान छू रहे दाम

फेसबुक से हुई थी दोस्ती

इस बीच युवक हैदराबाद से मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के समदा गांव आया और वहां किसी और लड़की के साथ उसकी शादी तय हो गई. जैसे ही पीड़िता को इसकी जानकारी मिली, वह भी हैदराबाद से मधुबनी पहुंच गई. पहले कुछ दिनों तक स्टेशन पर ही रहकर उसने युवक के बारे में जानकारी इकट्ठा की और फिर उसके घर पहुंच गई.

दूसरी लड़की से प्रेमी रचाने जा रहा था शादी

अब पीड़िता को प्रेमी और उसके दोस्त जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और यहां से वापस घर लौट जाने को कह रहे हैं. दूसरी तरफ पीड़िता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़िता ने मामले को लेकर डीएसपी से भी मुलाकात करने पहुंची. अब देखना यह है कि पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं?

Bihar News Crime news Latest Bihar News in Hindi Latest Hindi news Bihar News In Hindin hindi state News in Hindi
      
Advertisment