Boyfriend Cheated In Love: फेसबुक से हुई दोस्ती ने कब प्यार का रूप ले लिया, लड़की को पता ही नहीं चला. प्यार के बाद लड़के-लड़की साथ में रहने लगे. करीब चार साल तक लिव इन में रहने के दौरान लड़की दो बार गर्भवती भी हो गई. इस बीच लड़के ने शादी का वादा कर उसका अबॉर्शन करा दिया. लड़का लड़की के परिवारवालों से भी मिल आया और शादी का वादा कर दिया.
चार साल तक साथ रहने के बाद प्रेमी ने दिया धोखा
इस बीच लड़का अपने गांव पहुंचा और किसी अन्य लड़की के साथ शादी तय हो गई. गर्लफ्रेंड को बिना बताए लड़के ने शादी की तैयारी भी कर ली. जैसे ही लड़की को इस बात का पता लगा, वह सीधे हैदराबाद से बिहार पहुंच गई. बता दें कि यह पूरी घटना बिहार के मधुबनी की है. मधुबनी का रहने वाला बाबू यादव हैदराबाद में रहकर नौकरी करता है. इसी दौरान उसकी मुलाकात बंगाल की रहने वाली युवती से हुई. दोनों की दोस्ती तो फेसबुक के जरिए हुई, लेकिन जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों हैदराबाद में एक साथ ही रहने लगे.
दो बार पीड़िता ने कराया अबॉर्शन
लड़के ने पीड़िता से लगातार शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. लड़के ने युवती के घरवालों से भी मुलाकात की. पीड़िता ने युवक को पति मान लिया. बस इसे समाज के सामने रिश्ते का नाम देने की जरूरत थी. इस बीच पीड़िता दो बार गर्भवती भी हो गई, युवक ने अपने झांसे में लेकर उसका गर्भपात भी करवा दिया.
यह भी पढ़ें- Fake Booking of Hotels In Prayagraj: महाकुंभ के नाम पर प्रयागराज में हो रही होटलों की फर्जी बुकिंग, आसमान छू रहे दाम
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
इस बीच युवक हैदराबाद से मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के समदा गांव आया और वहां किसी और लड़की के साथ उसकी शादी तय हो गई. जैसे ही पीड़िता को इसकी जानकारी मिली, वह भी हैदराबाद से मधुबनी पहुंच गई. पहले कुछ दिनों तक स्टेशन पर ही रहकर उसने युवक के बारे में जानकारी इकट्ठा की और फिर उसके घर पहुंच गई.
दूसरी लड़की से प्रेमी रचाने जा रहा था शादी
अब पीड़िता को प्रेमी और उसके दोस्त जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और यहां से वापस घर लौट जाने को कह रहे हैं. दूसरी तरफ पीड़िता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़िता ने मामले को लेकर डीएसपी से भी मुलाकात करने पहुंची. अब देखना यह है कि पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं?