राजस्थान में कोरोना का कोहराम, प्रदेश में अबतक 5346 लोगों की मौत

राजस्थान में महामारी कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 18231 नए मरीज सामने आए, जबकि 164 लोगों की मौत हो गई. अबतक पूरे राजस्थान में इस वायरस की चपेट में आकर  5346 कोरोना की मौत हो चुकी हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राजस्थान में कोरोना का कहर जारी

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

राजस्थान में महामारी कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 18231 नए मरीज सामने आए, जबकि 164 लोगों की मौत हो गई. अबतक पूरे राजस्थान में इस वायरस की चपेट में आकर  5346 कोरोना की मौत हो चुकी हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आठ लाख के करीब पहुंच चुका है.  इस महामारी ने पूरे स्वास्थ्य व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकारी संसाधन कम पड़ रहे हैं. वेंटिलेटर के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं.  राजस्थान के जयपुर ग्रामीण ,चूरू, उदयपुर सहित कई जिलों से कबाड़ हो रहे वेंटिलेटर की तस्वीरें सामने आ रही है. 1500 वेंटिलेटर केंद्र सरकार ने भेजे थे लेकिन प्रदेश के अधिकतर बड़े अस्पतालों में वेंटिलेटर कबाड़ हो रहे हैं.

Advertisment

इस मामले पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमने 45 इंजीनियरों को बुलाया है वह जिला अस्पताल में जाकर वेंटिलेटर को ठीक कर रहे हैं. हालांकि कबाड़ पड़े वेंटिलेटर पर राजस्थान की सियासत गरमा गई है.

और पढ़ें: Watch: जयपुर के अस्पताल में कोरोना मरीजों को सुनाया जा रहा है रामायण का पाठ

बता दें कि राजस्थान में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. कि राजस्थान में 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह तक संपूर्ण पाबंदी लगाया गया है. यहां तक की सरकार ने राज्य में शादियों पर भी रोक लगा दी है. शादी समाराह पर 31 मई तक पूरी तरह से रोक रहेगी. हालांकि इस दौरान सिर्फ आपात सेवाओं की अनुमति होगी. इस संबंध में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में जन अनुशासन पखवाड़ा (लॉकडाउन) बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यह 10 मई सुबह 5 से 24 मई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान राजस्थान में 31 मई तक शादियों पर रोक रहेगी. साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर भी पूरी तरह से बंद रहेंगी. 

Rajasthan Corona Cases ventilator support वेंटिलेटर rajasthan कोरोनावायरस coronavirus राजस्थान
      
Advertisment