राजस्थान (Rajasthan) के कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा विवादों में आ गए हैं. परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री है. मगर बीते दिनों उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी, जिससे अब उनकी खूब किरकिरी हो रही है. लोग उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. दरअसल, मंत्री परसादी लाल मीणा का एक हैरानी कर देने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा इस वीडियो में महिलाओं के शौचालय का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद राजस्थान में विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
यह भी पढ़ें : "राष्ट्रपति जी,मेरी मां को फांसी न दें. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं"
बताया जा रहा है कि मंत्री परसादी लाल मीणा बीते दिन दौसा जिले में पहुंचे थे. यहां वह एक लेडीज टॉयलेट में घुस गए. इतना ही नहीं, जैसे ही मंत्री परसादी लाल मीणा टॉयलेट का यूज करके बाहर आते हैं तो टॉयलेट में एक महिला भी नजर आती है. वीडियो में मंत्री के बाहर निकलने पर कुछ लोग उन्हें टोकते हुए सुनाई पड़ते हैं. वहीं इस पूरे वाकये का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया. अब महिला शौचालय का उपयोग कैबिनेट मंत्री द्वारा करने से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें : 'अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर उछल के भागा'
इस वायरल वीडियो से उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा की किरकिरी भी हो रही है. वहीं बीजेपी भी इसको लेकर राजस्थान सरकार को घेरने में लग गई है. राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये हैं कांग्रेस पार्टी के संस्कार. राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री प्रसादी लाल मीणा महिला शौचालय का अच्छे से सदुपयोग कर रहे हैं. वाह री अशोक गहलोत सरकार.'
ये हैं कांग्रेस पार्टी (@INCIndia) के संस्कार राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री प्रसादी लाल मीणा (@PLMeena_lalsot) महिला शौचालय का अच्छे से सदुपयोग कर रहे हैं
वाह री @ashokgehlot51 सरकार pic.twitter.com/sG34XzMoHL— Naveen Kumar (@naveenjindalbjp) February 19, 2021
HIGHLIGHTS
- महिला टॉयलेट में घुसे राजस्थान के मंत्री
- मंत्री परसादी लाल मीणा का वीडियो वायरल
- बीजेपी हमलावर, कांग्रेस सरकार को घेरा
Source : News Nation Bureau