'अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर उछल के भागा'

उर्मिला मांतोडकर ने ट्विटर पर लिखा, ''अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा.''

उर्मिला मांतोडकर ने ट्विटर पर लिखा, ''अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा.''

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान पर, उर्मिला मांतोडकर ने सरकार पर बोला हमला

पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान पर, उर्मिला मांतोडकर ने सरकार पर बोला हमला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद भारत के घरेलू बाजार में शुक्रवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दामों में उछाल आया. शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.19 रुपये पर चला गया. डीजल भी 33 पैसे की छलांग लगा कर 80.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इस समय देश के लगभग हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वकालिक स्तर पर महंगे चल रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो फरवरी माह में 13वीं बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में उछाल आया है. वह भी तब जब ब्रेंट क्रूड का दाम 64 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारतीय रेल ने 6 नई स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

हाल ही के कुछ दिनों में कई शहरों में तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के आंकड़े को भी पार कर गई. देशभर में पेट्रोल की कीमतों में लग रही आग ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. विपक्षी पार्टियों ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की तेजी से बढ़ रही कीमतों को देखते हुए सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इसी बीच महाराष्ट्र की शिवसेना नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर ने 'अक्कड़-बक्कड़' के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. उर्मिला ने ट्विटर पर लिखा, ''अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा.''

ये भी पढ़ें- J&K में दो जगह मुठभेड़, बडगाम में SPO शहीद, शोपियां में 3 आतंकी ढेर

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 84.19 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 92.25 रुपये और डीजल 85.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.04 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 98.20 रुपये और डीजल 88.84 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 88.56 रुपये और डीजल 80.98 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 92.52 रुपये और डीजल 85.82 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 87.78 रुपये और डीजल 85.22 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 93.21 रुपये और डीजल 85.44 रुपये प्रति लीटर

HIGHLIGHTS

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ोतरी
  • उर्मिला मांतोडकर ने सरकार पर साझा निशाना

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Urmila Matondkar ShivSena Urmila Matondkar Shivsena
      
Advertisment