दिल्ली हिंसा पर किसानों के समर्थन में आए CM गहलोत, कहा- निष्पक्ष जांच हो

26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आए हैं. अशोक गहलोत ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि, इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाए.

26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आए हैं. अशोक गहलोत ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि, इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ashok gehlot

अशोक गहलोत( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आए हैं. अशोक गहलोत ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि, इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाए. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देश की राजधानी में हुई हिंसक घटना को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक देशवासी ने लाल किले की घटना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये असमाजिक तत्व थे जिन्होंने लाल किले पर ये शर्मनाक कृत्य किया पूरे देश में इनकी निंदा हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः CWC बैठक में भड़के CM अशोक गहलोत, पूछा- सोनिया गांधी के नेतृत्व पर क्या भरोसा नहीं?

अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि जिन किसानों ने 70 दिनों तक शांति पूर्वक अपनी मांगों को रखा वो ये हरकत कभी नहीं कर सकते हैं जो 26 जनवरी को हुई थी. गहलोत ने आगे कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि देश में हर किसी को किसानों के धैर्य की दाद देनी चाहिए कि 70 दिनों तक उन्होंने बिना किसी हिंसात्मक घटना के अपने प्रदर्शन को शांति पूर्वक बनाए रखा. 

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस अध्यक्ष हो सकते हैं अशोक गहलोत, विकल्प की तलाश में आलाकमान

कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं गहलोत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी का एक खेमा अशोक गहलोत को राजस्थान से दिल्ली बुलाकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने को बेहतर विकल्प मान रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि इस वक्त पार्टी को स्थायी अध्यक्ष की सख्त जरूरत है. ऐसे में या तो सोनिया गांधी को ही स्थायी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी होगी या फिर किसी वरिष्ठ नेता को विकल्प के तौर पर तैयार करना होगा. वैसे भी अशोक गहलोत की गांधी परिवार से नजदीकी जगजाहिर है. 

Source : News Nation Bureau

cm-ashok-gehlot republic-day-violence kisan-andolan delhi-violence Ashok Gehlot farmer-protest Ashok Gehlot demands fair investigation
Advertisment