/newsnation/media/media_files/2025/03/08/V2FxraaI65i8YYBsBvjU.png)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी Photograph: (Social Media)
Jaipur: जयपुर में आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यहां सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है. बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं.
सीएम भजनलाल ने कहा,'आज राजस्थान में वो सबकुछ है जो फ़िल्म इंडस्ट्री या बड़े इवेंटस के लिए चाहिए होता है. इसीलिए आईफा जैसे आयोजन से राजस्थान का टूरिज्म और बढ़ेगा, राजस्थान में शूटिंग और बढ़ेगी. सीएम भजनलाल ने कहा कि फ़िल्म शूटिंग से लेकर डेस्टिनेशन मैरिज के लिए आज राजस्थान बड़े-बड़े लोगों की पहली चॉइस है. पिछले एक साल में 61 मूवी, वेब सीरीज, टीवी शो की शूटिंग हुई है. यहां के पहाड़ और अभ्यारण्य फिल्मकारों को एक कैनवास देते हैं.'
सबके आने का कर रहे थे इंतजार
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, 'आईफा की घोषणा से ही हम आप सबके यहां आने का इंतजार कर रहे थे.'
'राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं'-सीएम भजनलाल शर्मा pic.twitter.com/l5PnTyJNJ4
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 8, 2025
शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे जयपुर
बता दें कि आईफा में शामिल होने के लिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं. शनिवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जयपुर पहुंच चुकी हैं. वेब सीरीज पंचायत के जितेंद्र कुमार, पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत और मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल भी जयपुर पहुंच चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार को शाहरुख खान से लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन, बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us