कांग्रेस MLA कृष्णा पूनिया से सीबीआई कर रही पूछताछ, SHO सुसाइड केस से कनेक्शन !

एसएचओ विष्णुदत्त विश्वनोई सुसाइड केस में राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) से सीबीआई पूछताछ कर रही है. बता दें कि राजगढ़ थाने में 23 मई को थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने सुसाइड कर ली थी, जिसके बाद गहलोत सरकार निशाने पर थी.

एसएचओ विष्णुदत्त विश्वनोई सुसाइड केस में राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) से सीबीआई पूछताछ कर रही है. बता दें कि राजगढ़ थाने में 23 मई को थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने सुसाइड कर ली थी, जिसके बाद गहलोत सरकार निशाने पर थी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Krishna Poonia

कृष्णा पूनियां( Photo Credit : फाइल फोटो)

एसएचओ विष्णुदत्त विश्वनोई सुसाइड केस में  राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) से सीबीआई पूछताछ कर रही है. बता दें कि राजगढ़ थाने में 23 मई को थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने सुसाइड कर ली थी, जिसके बाद गहलोत सरकार निशाने पर थी. 

Advertisment

इसी सिलसिले में सोमवार को सीबीआई सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां के घर गई थी. लेकिन कृष्णआ पूनिया वहां नहीं रहती है. इसके बाद सीबीआई वहां से रवाना हो गई.

इसे भी पढ़ें: बेसहारा परिवार की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कही ये बात

जयपुर के गणपति नगर में भी कृष्णा पूनिया का आवास है. माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम पूनिया के उस आवास पर भी पहुंची है. फिलहाल पूनिया होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ मौजूद हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि सीबीआई कृष्णा पूनिया से कहां पूछताछ कर रही है.

और पढ़ें: अमेरिकी सांसदों ने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव किया पेश

वहीं राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीबीआई की तरफ से उठाए जा रहे टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  कांग्रेस और उससे जुड़े नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है.

Source : News Nation Bureau

rajasthan cbi Krishna poonia SHO suicide
      
Advertisment